Hijab Controversy: प्रज्ञा ठाकुर ने Hijab को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- महिलाएं घरों में हिजाब पहनकर रहें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं
हिजाब विवाद में अब सासंद प्रज्ञा ठाकुर भी कूद गई हैं. उन्होंने कहां है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी को हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है, महिलाएं घरों में हिजाब पहनकर रहें.
भोपाल: मध्य प्रदेश में हिजाब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गौरतलब है कि अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली भोपाल (Bhopal) सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने भी हिजाब (Hijab) को लेकर विवादित बयान दिया है. सांसद ठाकुर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी को हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि सासंज प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि महिलाएं घरों में हिजाब पहने क्योंकि समुदाय विशेष में बहन बेटियां पर बुरी नजर रखी जाती है. वहां स्त्रियों का सम्मान नहीं होता. गौरतलब है कि बहुत कम मौके ऐसे होते हैं जहां सांसद प्रज्ञा ठाकुर बिना किसी विवाद के चर्चा में आई हो. वहीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि समुदाय विशेष में अपने ही घर की बहन और घर में ही शादी कर लेते हैं. इसलिए उन्हें घरों में हिजाब पहनने की जरूरत हैं. सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है.
हिजाब सिर्फ मदरसों तक सीमित रखा जाए- प्रज्ञा ठाकुर
सांसद ने कहा कि हिजाब सिर्फ मदरसों तक सीमित रखना चाहिए. विद्यालय-महाविद्यालय के नियमों को तोड़ने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दे कि कुछ दिन पहले प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सुबह मस्जिदों से होने वाली अजान पर आपत्ति जाहिर की थी .एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने अजान को लेकर कहा था कि यह सुबह-सुबह लोगों की नींद खराब करते हैं. साधु संतों की साधना भी भंग कर देते हैं .सुबह 5 बजे तेज-तेज आवाज आती है और लोगों की नींद खराब होती है.
उल्टा करोगे, तो उल्टा ही होगा- प्रज्ञा ठाकुर
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि सफेदी मिटाने और बुढ़ापा छिपाने के लिए खिजाब लगाया जाता है. हिजाब का उपयोग चेहरा छिपाने के लिए करना चाहिए. इसे चेहरे पर डालकर निकलना चाहिए.लेकिन क्यों, किससे डर, किससे पर्दा? साध्वी ने कहा कि बाहर निकलकर तुम सूरत दिखाओ या ना दिखाओ. आप खूबरसूरत हैं या बदसूरत हैं. हमें क्या लेना-देना.जहां हिजाब पहनना है, वहां खिजाब लगाकर रखेंगे. जहां खिजाब लगाना है, वहां हिजाब लगाकर रखेंगे.भाई उल्टा करोगे, तो उल्टा ही होगा.
ये भी पढ़ें