Madhya Pradesh News: भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) अक्सर अपने तीखी बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं अब हाल ही में उन्होंने अजान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने सुबह होने वाली अजान पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह की आवाजों से ना सिर्फ बीमार लोगों को परेशान होती हैं बल्कि साधना भी भांग होती है.


बीमार लोगों को होती है इससे परेशानी


साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ये बात कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुई कहीं. उन्होंने कहा कि, सुबह पांच बजकर कुछ मिनट पर बहुत जोर-जोर से आवाजें आने लगती हैं. जिससे सभी की नींद खराब होती हैं. इसके साथ ही जो लोग बीमार है उन्हें भी काफी तकलीफ होती हैं. इसके अलावा साधु सन्यासी भी अपनी साधना उसी वक्त पर शुरू करते हैं जो इन आवाजों से भंग हो जाती है.


आरती के वक्त सुननी पड़ती है अजान


साध्वी ने आगे कहा कि, सुबह का वक्त सभी के पूजा-अर्चना का होता है. लेकिन तब ध्यान लगाने की जगह हमें इन लाउडस्पीकरों की आवाज सुननी पड़ती है. और अगर हम आवाज तेज करके कोई भजन बजाते हैं तो यही लोग कहते हैं कि, हमारे इस्लाम में ये सब जायज नहीं माना जाता. फिर भी हम हिंदू उनकी इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है?


ये भी पढ़ें-


Punjab News: डीएपी की कमी से परेशान हुए किसान, गेंहू ही बुआई बुरी तरह प्रभावित हुई


Purvanchal Expressway: दिल्ली से बिहार जाने वालों की राह होगी और आसान, यहां जानिए कैसे