Bhopal Police: राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसमें 80 हजार में महिला का सौद कर पिता-पुत्र दुष्कर्म करते थे. ये पिता-पुत्र राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं. इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र सहित चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इन चार आरोपियों में महिला भी शामिल है. 



मजबूरी बताकर मांगा था काम
भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह कर रसोई का काम कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान रायसेन के रहने वाले मजबूत सिंह से हुई. मजबूत सिंह कैटरिंग का काम करता है. मजबूत सिंह को जब पीड़ित महिला ने अपनी मजबूरी बताकर काम मांगा तो उसने मजबूरी का ऐसा फायदा उठाया जिसे सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए. मजबूत सिंह ने महिला को पीठापुरा लेजाकर अम्मा नामक महिला को सुपुर्द कर दिया. यहां अम्मा नामक महिला ने तीन-चार दिनों तक विवाहिता को अपनी निगरानी में रखा.


इसके बाद उसे किशन सिंह और मोर सिंह नामक पिता-पुत्र को सुपुर्द कर दिया. किशन सिंह और मोर सिंह ने महिला के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला ने विरोध किया तो उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. आरोपियों ने महिला को बताया कि उसे 80 हजार में खरीदा गया है. इसके बाद महिला के होश उड़ गए. पीड़ित महिला ने फोन लगाकर अपने रिश्तेदार को घटनाक्रम की जानकारी दी. इसके बाद टीला जमालपुरा पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करते हुए महिला को बरामद करने के लिए किशन सिंह और मोर सिंह के घर पर छापा मारा. 

राजस्थान पुलिस ने नहीं सुनी गुहार
टीला जमालपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम रैंगर ने बताया कि महिला को आरोपियों के घर से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में मजबूत सिंह के अलावा किशन सिंह, मोर सिंह और अम्मा के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में पीड़ित महिला ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि आरोपियों द्वारा उसे बंधक बनाकर रखा जाता था. टीला जमालपुरा थाना प्रभारी श्री रैंगर ने बताया कि इस दौरान पीड़ित महिला ने राजस्थान पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन उसे मदद नहीं मिली. यह बात पीड़ित महिला ने अपने बयानों में भी दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने मोर सिंह के मोबाइल से अपने रिश्तेदार को फोन लगा दिया था. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Jodhpur News: अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी पुलिस को सफलता, मध्य प्रदेश से सप्लायर गिरफ्तार


OBC Reservation: मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण को लेकर घमासान, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अब राजनीतिक नफा नुकसान का खेल भी शुरू