Brahma Mishra Death: वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में 'ललित' कe किरदार निभाकर फेमस होने वाले ब्रह्मा मिश्रा का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. इस सीरीज में लीड रोल निभाने वाले दिव्येंदु शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी और शोक व्यक्त किया. वहीं ब्रह्मा मिश्रा की अचानक मौत से उनके फैंस सदमे मे हैं.


ब्रह्मा मिश्रा ने बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारो के साथ काम किया है


बता दें कि ब्रह्मा मिश्रा ने साल 2013 में ‘चोर-चोर सुपर चोर’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. उनकी आखिरी फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई ‘हसीन दिलरुबा’ थी. ब्रह्मा मिश्रा ने बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार, सलमान सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, मांझी, दंगल, हवाईजादा जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से प्रशंसा बटोरी थी. हालांकि उन्हें सही मायनों में पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से मिली थी.उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली थी. हाल ही में ब्रह्मा मिश्रा ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया था.


ब्रह्मा मिश्रा ने भोपाल के रंगमंच से जुड़कर अभिनय को निखारा था


मध्य प्रदेश के रायसेन के रहने वाल ब्रह्मा मिश्रा ने स्थानीय सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से 2002 में साइंस विषय के साथ 12वीं पास की थी. इसके बाद उन्होने भोपाल के एक्सीलेंस महाविद्यालय से बीकॉम किया. उनकी रूचि शुरू से ही एक्टिंग में थी इसलिए उन्होने भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग में दो साल का कोर्स भी किया था. ब्रह्मा मिश्रा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत भोपाल में रंगमंच से की थी और यही से अपने अभिनय को निखारा था.


ब्रह्मा मिश्रा के अचानक निधन से रायसेन में शोक


उनके पिता गोपाल कृष्ण मिश्रा रायसेन के जिला भूमि विकास बैंक में कार्यरत थे. 2009 में रिटायमेंट के बाद वह भोपाल में परिवार के साथ आकर रहने लगे थे. वहीं ब्रह्णा के एक बड़े भाई भी हैं जो भोपाल में वकील हैं. ब्रह्मा मिश्रा के अचानक निधन की खबर ने रायसेन को भी शोकाकुल कर दिया है.


ये भी पढ़ें


Uttrakhand Covid New Guideline : उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, अगर जाने का है प्लान तो पढ़ लें नए नियम


Bihar Weather: ‘जवाद’ चक्रवात का बिहार में नहीं होगा असर, 5 दिसंबर को बारिश के आसार, कई जिलों में छाया रहा कोहरा