MP News: इस वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर प्रेमी जोड़ों के प्यार पर शिवसेना (Shiv Sena) का पहरा रहेगा.  नूतन कॉलेज स्थित मंदिर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने के लिए कालिका शक्तिपीठ मंदिर में की पूजा की और इसके साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर कोई पार्क में कुछ करते दिखे बेबी, बाबू और सोना तो तोड़ देंगे शरीर का हर कोना. 


क्या बोले शिवसेना कार्यकर्ता
इतना ही नहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रेमी जोड़ों को धमकाते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे के दिन हम पंडित, बैंड और घोड़ा साथ में लेकर चलेंगे. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि वैलेंटाइन डे के दौरान प्रेमी जोड़े कहीं भी अश्लीलता करते हुए पकड़े गए तो वहीं पर उनकी शादी कराएंगे. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कहा कि 14 फरवरी (14 February) 2019 को पुलवामा में आतंकवादी अटैक (Pulwama Attack) हुआ था. इस दिन हमने अपने 45 बहादुर जवानों को खो दिया था. ऐसे दिन वैलेंटाइन डे मनाना यह हमारे लिए अपमान है. हमने नूतन कॉलेज स्थित मंदिर पर वैलेंटाइन डे के विरोध में दंड पूजा की है. वैलेंटाइन डे के दिन हम पंडित जी बैंड और घोड़ा साथ में लेकर चलेंगे. इस दौरान प्रेमी जोड़े कहीं भी अश्लीलता करते हुए पकड़े गए तो वहीं पर उनकी शादी कराएंगे. 


कौन कौन करते हैं विरोध 
भोपाल (Bhopal) में शिवसेना ने पब, रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि वो वैलेंटाइन डे पर कोई आयोजन नहीं करें. बता दें कि शिवसेना, बजरंग दल (Bajrang Dal) समेत देश में कई ऐसे संगठन हैं जो देश में वेलेंटाइन डे मनाए जाने का विरोध करते हैं. वेलेंटाइन डे का विरोध करने वाले शिवसैनिकों ने कहा कि वो लाठी-डंडों के साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि वैलेंटाइन डे मनाते मिले तो युवक-युवतियों की मौके पर ही शादी कराई जाएगी और ढोल-बाजे के साथ बाराता निकाली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Indore Crime: चंद मिनटों में हाई सिक्योरिटी तोड़ कर महंगी कारें उड़ा ले जाता था 'शेरू', पुलिस कस्टडी से आठ बार भाग चुका है आरोपी


Rajasthan School Reopening: राजस्थान में 16 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?