MP News: मध्य प्रदेश फिल्म स्टारों के लिए फिल्म हाउस बना हुआ है. लगातार मध्यप्रदेश में फिल्म की शूटिंग चल रही है और सबसे ज्यादा वेब सीरीज पर काम किया जा रहा है. इसी बीच बुधवार को भोपाल पहुंची एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल के होटल दा जहांनुमा पैलेस में एक विवादित बयान दे दिया है. जिससे विवाद गहरा सकता है.


वायरल हो रहा वीडियो
भोपाल पहुंची श्वेता तिवारी ने कहा, 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे.' एक डिस्कशन कार्यक्रम के दौरान उनके मुंह से ये विवादित बयान सामने आया. दरअसल, फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर इससे जुड़ी स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम भोपाल पहुंची थी. इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ये विवादित बयान दे गई.



जानकारी के मुताबिक, भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है. लेकिन एक्टर्स श्वेता तिवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बयान की निंदा की है.


 







दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री में श्वेता
आपको बता दें कि टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी पिछले दो दशकों से अधिक समय से अभिनय इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जिस तरह से उनके करियर को आकार मिला है, अभिनेत्री इससे खुश हैं. उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है. श्वेता ने साल 1999 में काम करना शुरू किया था. यह लोकप्रिय टीवी शो कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा शर्मा बजाज का उनका चित्रण था. जो 2001-2008 तक चला, जिसने उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया. बाद में उन्हें परवरिश, बेगूसराय और मेरे डैड की दुल्हन सहित टेलीविजन श्रृंखलाओं में देखा गया.


 


 


ये भी पढ़ें-


Shweta Tiwari Controversy: विवादित बयान की वजह से एक्ट्रेस Shweta Tiwari मुश्किल में फंसी, गृह मंत्री ने कहा- इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जांच के दिए आदेश


MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कोरोना के 9966 नए केस, ये दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित