MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) से जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (Bangladesh) के गिरफ्तार चार आतंकियों को सोमवार की दोपहर स्पेशल कोर्ट (Special Court) में पेश किया गया. जहां से चारों आतंकियों को 14 दिन की पुलिस (Police) रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस रिमांड में कई तरह के खुलासे होने की उम्मीद है. प्रदेश के कई शहरों से आतंकियों के तार जुड़े हैं. 


कहां हुआ मेडिकल टेस्ट
गौरतलब है कि जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के चार आतंकियों को एटीएस (ATS) ने गिरफ्तार किया था. आज स्पेशल कोर्ट में पेश करने के पहले विभिन्न प्रक्रिया अपनाई गई. सेफ हाउस पर आतंकियों का मेडिकल परीक्षण किया गया.12:50 बजे उन्हें डॉ अग्रवाल के पास मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया. मेडिकल और तमाम कोशिश के बाद कोर्ट में पेश किया गया. स्पेशल कोर्ट ने चारों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.


कहां के हैं आतंकी
स्पेशल कोर्ट में आतंकियों ने बताया कि राजधानी के निशातपुरा इलाके में भी आपत्तिजनक सामग्री बांटी थी. कोर्ट के अंदर आरोपियों ने जज के सामने यह बात बताएं. गिरफ्तार आतंकियों में तीन आतंकी बांग्लादेश के रहने वाले हैं और एक आतंकी बिहार के किसी शहर का रहने वाला है. सुरक्षा गत कारणों से उसके शहर का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. आरोपियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. इनमें वोटर आईडी पैन कार्ड आदि फर्जी बनवाए थे. चारों आतंकियों को बांग्लादेश की उस बॉर्डर पर भी ले जाया जाएगा. जहां से यह भारत में इंटर हुए थे.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur: भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे ने लहराया जीत का परचम, फाइनल में सिकंदरबाद को दी 1-0 से शिकस्त


Arrah News: नामांकन में शामिल होने के लिए 'उड़नखटोला' से पहुंचे थे मंत्री, खिलाड़ियों ने कर दी किरकिरी, जानें पूरा मामला