Indore: कांग्रेस का बड़ा प्लान, दीपवली की तरह रामनवमी को मनाने के लिए पार्टी कर रही ये काम
Indore News: कांग्रेस की तरफ से 'हर घर दीपक घर-घर दीपक' के नारे के साथ इन्दौर के हर वार्ड में घर-घर 11 दीपक के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए विशेष रूप से दीपक बनवाए गए हैं.
Congress Ram Navami Celrbration Plan in Indore: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इन्दौर (Indore) में बीजेपी की तरफ से चैत्र नवरात्री (Chaitra Navratri) के अवसर पर हर घर में भगवा पताका लहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया था. उसी तर्ज पर अब शहर कांग्रेस (Congress) की तरफ से भी अपनी हिंदुत्ववादी छवि बनाने के लिए रामनवमी (Ram Navami) पर हर घर दीपक लगाने का संकल्प लिया गया है.
विशेष रूप से बनवाए गए हैं दीपक
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के अनुसार, नवरात्रि के अंतिम दिन रामनवमी पर प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. शास्त्रों में लिखा है कि रामनवमी पर ही प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था. रामनवमी को दीपावली की तरह ही मानने के उद्देश्य से कांग्रेस की तरफ से 'हर घर दीपक घर-घर दीपक' के नारे के साथ इन्दौर के हर वार्ड में घर-घर 11 दीपक के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. इसके लिए विशेष रूप से दीपक बनवाए गए हैं साथ ही विशेष बॉक्स भी बनवाया गया है. इसमें दीपक के साथ ध्वजा भी दी जाएगी. हर वार्ड के 500 घरों तक दीपक वितरण किया जाएगा और ये आयोजन इस साल की तरह हर वर्ष निरंतर जारी रहेगा.
दीपक के पैकेट में बनी पूर्व सीएम कमलनाथ की फोटो
बता दें कि, कांग्रेस की तरफ से बांटे जाने वाले दीपक के पैकेट पर जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) का फोटो लगाया गया है उससे यही लगता है कि आने वाले चुनाव को देखते हुए इस तरह के कार्य का आयोजन किया जा रहा है. इसके पीछे का मकसद अपने कम होते वोट प्रतिशत को बढ़ाना और दोबारा शहर ही नहीं प्रदेश में भी अपनी खोई हुई जमीन को पाना है.
ये भी पढ़ें: