अनूपपुर: मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से मुश्किलों में घिर गए है, दरअसल बिसाहूलाल सिंह बुधवार को अनूपपुर जिले में पहुंचे. जहां महिलाओं को सम्मानित करने वाले एक कार्यक्रम में उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और पुरुषों के साथ समानता हासिल करने के लिए उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से 'खींचकर' बाहर निकालो और उनसे काम कराओ. उनके इस बयान से चारों तरफ हलचल मच गई है.


उच्च जाति की महिलाओं से भी करवाएं काम


वहीं सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए ये आरोप भी लगाया कि ‘‘बड़े-बड़े ठाकुर-ठकार अपने घर की महिलाओं को समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने नहीं देते हैं. बड़े-बड़े लोग अपने घर की महिलाओं को घरों तक सीमित करके रखते हैं, जबकि हमारे गांव की महिलाएं खेतों में जाती हैं और घर का काम भी करती हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘समानता लाना है तो उच्च जाति की महिलाओं को भी घर से खींचकर बाहर निकालो और उनसे भी काम कराओ. तभी देश में समानता आएगी.’’


महिलाएं पहचानें अपनी ताकत


बिसाहूलाल सिंह ने आगे कहा कि ‘‘जब समाज में पुरुष और महिलाएं बराबर हैं तो दोनों को समान तरीके से काम करना चाहिए. महिलाओं को भी अपनी ताकत का एहसास करना चाहिए और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.’’ तभी देश में समानता आ पाएगी. अगर उच्च जाति वाले अपनी महिलाओं को घर से बाहर नहीं आने देंगे तो कभी भी देश में समानता नहीं आ पाएगी.  


ये भी पढ़ें-


Bihar Panchayat Chunav Result Live Updates: आठवें चरण के तहत 55 प्रखंडों में हुई थी वोटिंग, सीतामढ़ी से आया मुखिया का परिणाम


Agra News: आगरा में मुगल रोड का बदला गया नाम, 'महाराजा अग्रसेन' के नाम से जाना जाएगा मार्ग