देवास, रतलाम, नीमच समेत 18 जिलों में BJP ने अध्यक्ष का किया ऐलान, पढ़ें पूरी लिस्ट
MP BJP State President: एमपी में बीजेपी ने 18 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया है. इससे पहले उज्जैन और विदिशा के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा हो चुकी है.
Madhya Pradesh BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में एक महीने तक चली लंबी सियासी हलचल के बाद अब बीजेपी ने 18 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले रविवार (12 जनवरी) को दो जिलों उज्जैन और विदिशा के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी थी. इसके बाद सोमवार (13 जनवरी) को पार्टी आलाकमान ने 18 और जिलों की कमान अपने भरोसेमंद नेताओं को सौंप दी है. जिन 18 जिलों को नए अध्यक्ष मिले हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं-
1. देवास- रायसिंह सेंधव
2. अशोक नगर- आलोक तिवारी
3. रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
4. मैहर- कमलेश सुहाने
5. मऊगंज- राजेंद्र मिश्रा
6. नीमच- वंदना खंडेलवाल
7. भोपाल नगर- रविंद्र यति
8. भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
9. बुरहानपुर- मनोज माने
10. पन्ना- बृजेंद्र मिश्रा
11. छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
12. गुना- धरमेंद्र सिकरवार
13. खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
14. उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
15. जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
16. हरदा- राजेश वर्मा
17. श्योपुर- शशांक भूषण
18. शिवपुरी- जसमंत जाटव
भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त देवास एवं अशोक नगर में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं। #SangthanParv pic.twitter.com/xAUxuUQXRd
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 13, 2025
बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले
अटकलो हैं कि मध्य प्रदेश में इस बार 62 जिलाध्यक्षों के नाम तय होने हैं. 20 जिलों को नए अध्यक्ष दे दिए गए हैं, ऐसे में 42 और नामों का ऐलान होना बाकी है. बता दें, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं, लेकिन इनकी संख्या बढ़ कर 62 होने वाली है. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर बड़े जिले हैं. इसके चलते बीजेपी ने इन्हें दो हिस्सों में- शहरी और ग्रामीण में बांटा है.
जिलाध्यक्षों के नाम में क्यों हुई देरी?
सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार सागर, धार, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में पेच फंसने के चलते जिलाध्यक्षों के नाम के ऐलान में देरी हो गई है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि शायद इस बार जिलाध्यक्षों के रिपीट होने की भी संभावना नहीं है. यह बात भी सामने आई थी कि इस बार बड़ी तादाद में महिलाओं को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, अब तक 20 नामों की लिस्ट में ऐसा होता नहीं दिख रहा.
यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के गढ़ में सबसे पहले हुई जिला अध्यक्षों की घोषणा, किसे मिली कमान?