Madhya Pradesh BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में एक महीने तक चली लंबी सियासी हलचल के बाद अब बीजेपी ने 18 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले रविवार (12 जनवरी) को दो जिलों उज्जैन और विदिशा के जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा कर दी थी. इसके बाद सोमवार (13 जनवरी) को पार्टी आलाकमान ने 18 और जिलों की कमान अपने भरोसेमंद नेताओं को सौंप दी है. जिन 18 जिलों को नए अध्यक्ष मिले हैं, वो कुछ इस प्रकार हैं-


1. देवास- रायसिंह सेंधव
2. अशोक नगर- आलोक तिवारी
3. रतलाम- प्रदीप उपाध्याय
4. मैहर- कमलेश सुहाने
5. मऊगंज- राजेंद्र मिश्रा
6. नीमच- वंदना खंडेलवाल
7. भोपाल नगर- रविंद्र यति
8. भोपाल ग्रामीण- तीरथ सिंह मीणा
9. बुरहानपुर- मनोज माने
10. पन्ना- बृजेंद्र मिश्रा
11. छतरपुर- चंद्रभान सिंह गौतम
12. गुना- धरमेंद्र सिकरवार
13. खंडवा- राजपाल सिंह तोमर
14. उज्जैन ग्रामीण- राजेश धाकड़
15. जबलपुर ग्रामीण- राजकुमार पटेल
16. हरदा- राजेश वर्मा
17. श्योपुर- शशांक भूषण
18. शिवपुरी- जसमंत जाटव




बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले
अटकलो हैं कि मध्य प्रदेश में इस बार 62 जिलाध्यक्षों के नाम तय होने हैं. 20 जिलों को नए अध्यक्ष दे दिए गए हैं, ऐसे में 42 और नामों का ऐलान होना बाकी है. बता दें, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश बीजेपी के 60 संगठनात्मक जिले हैं, लेकिन इनकी संख्या बढ़ कर 62 होने वाली है. भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर बड़े जिले हैं. इसके चलते बीजेपी ने इन्हें दो हिस्सों में- शहरी और ग्रामीण में बांटा है. 


जिलाध्यक्षों के नाम में क्यों हुई देरी? 
सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बार सागर, धार, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में पेच फंसने के चलते जिलाध्यक्षों के नाम के ऐलान में देरी हो गई है. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि शायद इस बार जिलाध्यक्षों के रिपीट होने की भी संभावना नहीं है. यह बात भी सामने आई थी कि इस बार बड़ी तादाद में महिलाओं को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि, अब तक 20 नामों की लिस्ट में ऐसा होता नहीं दिख रहा.


यह भी पढ़ें: एमपी में बीजेपी के गढ़ में सबसे पहले हुई जिला अध्यक्षों की घोषणा, किसे मिली कमान?