Madhya Pradesh BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश की पांच और सीटों पर BJP ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में एमपी के बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाडा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है. यानी अब मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान हो चुका है. अब इंतजार कांग्रेस की उम्मीदवार सूची का है.


छिंदवाड़ा के विवेक बंटी कमलनाथ के सामने चुनाव में हार का सामना कर चुके हैं. अब बेटे नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी ने उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इंदौर से वापस शंकर लालवानी को पार्टी ने टिकट दिया है.




 


लंबी बैठक के बाद लगी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर
गौरतलब है कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सोमवार देर रात तक चली थी, जिसमें कुल 90 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी थी. इसके बाद पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार 13 मार्च की शाम को जारी की. इसमें मध्य प्रदेस के चार कैंडिडेट्स शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 23 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. 


पहली लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान का था नाम
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशी उतार दिए थे. इनमें शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते औऱ गजेंद्र पटेल का नाम शामिल था. 


प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काटते हुए बीजेपी ने भोपाल से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, खरगोन से गजेंद्र पटेल, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, खजुराहो से वीडी शर्मा, रीवा से जनार्दन मिश्रा और दमोह से राहुल लोधी को उतारा है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडला में 2014 में हारे प्रत्याशी पर कांग्रेस से फिर लगाया दांव, पढ़ें इस सीट का सियासी समीकरण