Bhopal News:  मध्य प्रदेश के अंदर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का समापन लगभग हो चुका है. जिसके बाद जो परिणाम निकल कर सामने आए हैं उसने सत्तासीन बीजेपी को राहत की खबर दी है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आज भी ग्रामीण अंचलों में पकड़ बरकरार है. मध्य प्रदेश के अंदर कुल 52 जिला पंचायत हैं जिनमें से एक सीधी में मामला कोर्ट में होने के चलते चुनाव संपन्न नहीं हुआ है. बाकी शेष बची जिला पंचायतों में से लगभग 41 जिला पंचायतों पर बीजेपी ने अपने अध्यक्ष बैठा कर अपनी ताकत का झंडा फिर से गाड़ दिया है. वही केवल 8 जिला पंचायत अध्यक्षों से कांग्रेस को संतुष्ट होना पड़ा है और दो सीटें अन्य के खाते में गई है.



जनपद पंचायत चुनाव में भी बीजेपी ने जमाया कब्जा
दूसरी ओर हाल ही में संपन्न हुए जनपद पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए बाजी मारी है. हाल ही में संपन्न हुए 312 सीटों के जनपद पंचायतों के चुनाव में लगभग 227 सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. वहीं कांग्रेस को 64 सीटों और अन्य को 21 जनपद अध्यक्षों से संतुष्ट होना पड़ा है.


MP Pension: देश में कुल 1991 पूर्व सांसद पा रहे हैं पेशन, आरटीआई के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने दी जानकारी

चुनाव के पहले बीजेपी के नुकसान का लगाया जा रहा था अनुमान
मध्य प्रदेश की पंचायतों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश के अंदर लगभग 22924 ग्राम पंचायतें हैं. लगभग 20613 पंचायतों में सरपंच बैठने का दावा बीजेपी ने किया है. सत्ता कि अपनी जमीनी पकड़ को फिर से मजबूत किया है. सूत्रों के अनुसार चुनाव के पहले ऐसा माना जा रहा था इस बार बीजेपी को अधिक नुकसान हो सकता है लेकिन जो परिणाम निकल कर सामने आए हैं. उन्होंने राजनीतिक गणितज्ञों के समीकरणों को उलट कर रख दिया है.


MP News: बीजेपी को सिंगरौली के गढ़ में तगड़ा झटका, कांग्रेस प्रत्याशी सोनम सिंह ने जीता जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव