MP Election 2023: MP की 223 विधानसभाओं में गई यात्रा, बीजेपी का दावा- 2 करोड़ लोगों से किया संपर्क, क्या चुनाव में दिखेगा असर?
MP Election News: बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा का समापन हो गया है. 22 दिनों में 10 हजार 880 किलोमीटर का समय तय कर 223 विधानसभाओं में पहुंची और 2 करोड़ लोगों से बीजेपी नेता रूबरू हुए.
![MP Election 2023: MP की 223 विधानसभाओं में गई यात्रा, बीजेपी का दावा- 2 करोड़ लोगों से किया संपर्क, क्या चुनाव में दिखेगा असर? Madhya Pradesh BJP Jan Ashirvad Yantra ending Cabinet Ministers are participate Rajnath Singh and Amit Shah ann MP Election 2023: MP की 223 विधानसभाओं में गई यात्रा, बीजेपी का दावा- 2 करोड़ लोगों से किया संपर्क, क्या चुनाव में दिखेगा असर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/24/b583946b309dcf5d9bb51d6ce51071e11695534545037651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 News: भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन हो गया है.3 सितंबर से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत हुई थी. 22 दिन में पांचों यात्राओं ने 10 हजार 880 किलोमीटर का सफर तयकर 2 करोड़ लोगों से बीजेपी के नेता रुबरु हो चुके हैं, इस दौरान 223 विधानसभा सीटों का कवर किया गया है.जन आशीर्वाद यात्राओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित 4 मुख्यमंत्री, 3 डिप्टी सीएम, 12 केन्द्रीय मंत्री और मप्र सरकार के मंत्री शामिल होकर जन आशीर्वाद मांग चुके हैं.
10 हजार 880 किमी का सफर
बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में पांचों जन आशीर्वाद यात्राओं को भरपूर प्यार मिला है. पांचों यात्राओं ने 10 हजार 880 किलोमीटर का समय तय किया. इस दौरान एक हजार से अधिक स्थानों पर स्वागत, 678 रथ सभाएं और 50 से अधिक मंच सभाओं का आयोजन किए गए. जन आशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से बीजेपी प्रदेश के 2 करोड़ से ज्यादा लोगों से रुबरु हुई है.
नेताओं ने मांगा आशीर्वाद
सभी अंचल के नेताओं ने मंत्रियों में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पीडब्ल्यूडी गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी कैलाश विजयवर्गीय व हितानंद शर्मा सहित अन्य नेता भी शामिल होकर जन आशीर्वाद मांगा.
सीएम और डिप्टी सीएम
जन आशीर्वाद यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा सहित डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीर, बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल रहे.
12 केन्द्रीय मंत्री हुए शामिल
जन आर्शीवाद यात्रा में अब तक 12 केन्द्रीय मंत्री शामिल होकर आशीर्वाद मांग चुके हैं. इन केन्द्रीय मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेन्द्र सिंह तोमर, भूपेन्द्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, वीरेन्द्र खटीक, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, कृष्णपाल ङ्क्षसह गुर्जर, पुरुषोत्तम रूपला, सांसद पूनम महाजन, रविकिशन, मनोज तिवारी, निशिकांत दुबे, यूपी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व गुजरात के हर्ष सिंघवी शामिल रहे.
ये भी पढ़ेंं: MP Election 2023: बुदनी को CM शिवराज सिंह चौहान ने दी 312 करोड़ रुपए की सौगात, भैरुंदा में किया बड़ा एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)