Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कद्दावर बीजेपी (BJP) नेता गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से एक साल आठ महीने तेरह दिन का छोटा बताते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी की है. बिसेन ने जबलपुर (Jabalpur) में पत्रकारों से चर्चा में अपनी और प्रधानमंत्री मोदी की जन्म तारीख भी बताई. उन्होंने यह भी कहा है कि,"कहीं भी नहीं लिखा है कि 62 साल की उम्र में कोई चुनाव नहीं लड़ सकता."
यहां बता दे कि बीजेपी में अधिक उम्र के नेताओं को चुनाव में टिकट न देने का रिवाज है.पार्टी में जब से नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी बड़े फैसले लेने लगी,तब से कई बुजुर्ग नेताओं की टिकिट अधिक उम्र का हवाला देकर काट दी गई.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले टिकिट वितरण पर उम्र को लेकर पूछे सवाल पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने यह बड़ा बयान दिया.
कहीं भी नहीं लिखा है कि 62 की उम्र में नहीं लड़ सकते चुनाव- बिसेन
जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने खुद के चुनाव लड़ने पर कहा है कि, वे पीएम मोदी से 1 साल 8 महीने 13 दिन छोटे है. उन्होंने बकायदा अपनी जन्मतिथि से लेकर उम्र के साल, महीनों और दिनों तक का खुलासा किया. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे शारीरिक रूप से किसी भी तरह से खुद को कमजोर नहीं मानते. बिसेन ने यह भी कहा कि कहीं भी नहीं लिखा है कि 62 साल की उम्र में कोई चुनाव नहीं लड़ सकता. लेकिन अब युवाओं और मौका मिलना चाहिए.
कांग्रेस है झूठ का पुलिंदा- बिसेन
कर्नाटक के चुनाव परिणाम को लेकर बिसेन ने कहा है कि वहां जैसा मध्य प्रदेश का हाल नहीं होगा. उन्होंने अबकी बार- पांचवी बार, फिर से शिवराज सरकार का नारा भी बुलंद किया. बिसेन ने किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस को भारी पड़ेगी. गौरीशंकर बिसेन ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने कुनबे को नहीं संभाल पा रही है. कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है और हम सत्य के पुजारी हैं. इस दौरान जहां उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को उपलब्धि करार दिया तो वही कांग्रेस पर चौतरफा हमला भी बोला.
ये भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज बोले- अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, ऐसे घर बैठे होंगे काम