MP Politics: मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर किया सियासी वार, बोले अनाथ हो चुके हैं पूर्व सीएम कमलनाथ
Betul News: मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता कमल पटेल (Kamal Patel) ने कहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं, अब उन्हें छिंदवाड़ा से भी हराकर अनाथ कर दिया जाएगा.
Madhya Pradesh BJP Leader Kamal Patel Attack on Kamal Nath: एक दिवसीय प्रवास पर बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटेल ने मीडिया के सामने चैलेंज किया है कि असली कमल छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंच चुका है. अगले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में नकली कमल को हराने के साथ छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी का कमल खिलाकर इतिहास रचा जाएगा. कमल पटेल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि कमलनाथ पहले ही अनाथ हो चुके हैं, जब बीजेपी (BJP) ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया. कमलनाथ कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं, अब उन्हें छिंदवाड़ा से भी हराकर अनाथ कर दिया जाएगा.
कमलनाथ पर बरसे कमल पटेल
कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं को छिंदवाड़ा जिले में जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. कमलनाथ ने ढोर चराने और बैंड बजाने के कॉलेज छिंदवाड़ा में खोल रखे हैं. अब मैं कांग्रेसियों से कहना चाहता हूं कि वो बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग इस कॉलेज से लें क्योंकि राजनीति में अब इनका कोई स्थान नहीं बचा है.
सक्रिय नजर आ रही है बीजेपी
मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अभी से सक्रिय दिखाई दे रही है. हर मंत्री और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंप रखी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के प्रभारी कृषि मंत्री कमल पटेल लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे है. छिंदवाड़ा विधानसभा में खासतौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ का सांसद क्षेत्र है जहां पर कृषि मंत्री कमल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी ने सौंपी है. चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने अभी से यहां अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: