Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा (V D Sharma) ने दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के "द कश्मीर फाइल्स मूवी" (The Kashmir Files) पर दिए बयान पर, पलटवार करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को भारत से प्रेम नहीं है, भारत की संस्कृति (India Culture) से प्रेम नहीं है, भारत के लोगों से प्रेम नहीं है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, "गलती के कारण आज ये (केजरीवाल) ऐसे स्थानों पा बैठे हैं. अगर इन्हें कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के दर्द पता होता तो ऐसा बयान नहीं न देते. बीजेपी के अध्यक्ष वी. डी. शर्मा जबलपुर (Jabalpur) दौरे के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर यह कहा
बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा था कि, 'द कश्मीर फाइल्स' को दिल्ली में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे बीजेपी विधायकों को फिल्म को यूट्यूब पर 'अपलोड' करके इसे सबके लिए फ्री कर देना चाहिए. विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया था.
MP News: छिंदवाड़ा में महिला अफसर को ब्लैकमेल कर वसूले 1.80 करोड़, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी मोड में
दरअसल वी डी शर्मा जबलपुर में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में भाग लेने जबलपुर पहुंचे थे. कहा जा सकता है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. एक तरफ सरकार पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ जबलपुर में बीजेपी संगठनात्मक बैठक चल रही है. जबलपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक चली, तो वही आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह समेत कई पदाधिकारी मंथन के लिए जुटे हुए हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभ चुनाव को लेकर यह कहा
इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से कहा कि, सरकार और संगठन दोनों ही प्रदेश में मजबूती के साथ अपनी तैयारी कर रहे हैं. आज जबलपुर में प्रकोष्ठ और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर काम की समीक्षा की जाएगी. बीडी शर्मा ने कहा कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी हर वर्ग के युवाओं को पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में यूथ कनेक्ट अभियान शुरू होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी इतिहास रचेगी.
राहुल गांधी के यूथ आइकन को लेकर बीजेपी नेताओं ने दिया यह बयान
इसके साथ ही शर्मा ने राहुल गांधी के यूथ आइकन होने पर भी सवाल उठाए. वी डी शर्मा ने कहा कि, यह तो कांग्रेसी जाने कि राहुल गांधी कैसे यूथ आइकन है. बीडी शर्मा ने कहा कि भोपाल में कश्मीरी पीड़ितों पर आधारित म्यूजियम खोला जा रहा है, जिसके जरिए कश्मीरी पंडितों की पीड़ा आम जनता तक पहुंचाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: