Modi Ka Parivar X Bio: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट से 'मोदी का परिवार' हटाने का आह्वान किए जाने के बाद मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार हट चुका है. इनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई विधायक और मंत्री शामिल हैं.


हालांकि, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित कई नेताओं ने अभी भी सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार नहीं हटाया है.


पीएम मोदी ने खुद की थी अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह बयान आया था कि बीजेपी के नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोदी का परिवार शब्द हटा सकते हैं. इसके बाद बीजेपी के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम को फिर से अपडेट कर 'मोदी का परिवार' शब्द हटा दिया है. 


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नेवी मोदी का परिवार हटा दिया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी यह हट चुका है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी 'मोदी का परिवार' लिखा हुआ नहीं है. 


परिवारवाद को लेकर छिड़ी थी बहस
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के परिवारवाद को लेकर हुई बयानबाजी के बीच मोदी का परिवार भाजपा नेताओं अपने नाम के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर जोड़ दिया था. 


इन नेताओं ने जोड़ा था 'मोदी का परिवार'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बावजूद अभी भी कई नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार लिखे रहने दिया है. इनमें केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक, नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा के दिग्गज नेता शामिल है.


यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को मिला BJP को मात देने का एक और मौका, कमलनाथ बना रहे ये खास रणनीति