BJP MLA Akash Vijayvargiya Attack on Indore Police: बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने गुरुवार को इंदौर पुलिस (Indore Police) पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया. अपने समर्थकों के साथ एमजी रोड थाने पर पहुंचे आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि मेवाती मोहल्ले में पुलिस कर्मियों ने एक पक्ष का साथ देते हुए दूसरे पक्ष के हिन्दू समाज (Hindu Society) के रहवासियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उनके साथ मारपीट भी की है. विवाद के बाद रहवासियों ने विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ थाने का घेराव करने के साथ ही जमकर नारेबाजी की.
लोगों ने जमकर की नारेबाजी
दरअसल, मेवाती मोहल्ले में सरकारी जमीन पर मकान को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों के साथ विवाद चल रहा है. यहां विधायक आकाश विजयवर्गीय हिन्दू परिवारों के लिए 9 मकान का निर्माण करवा रहे हैं. लेकिन, मेवाती समाज के कुछ लोगों ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर यहां रह रहे परिवारों को बेदखल करने की कोशिश की जबकि विधायक ने पूर्व में ही एमजी रोड थाना पुलिस को सूचना दे दी थी कि ये जमीन सरकारी है, जिसपर किसी का हक नहीं है. लेकिन, फिर भी गुरुवार पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का साथ दिया. साथ ही विरोध कर रहे हिन्दू समाज के लोगों के साथ मारपीट भी कि गई.
एसआई रघुवंशी निलंबित
वहीं, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिसकर्मी मेवाती मोहल्ले गए थे. शिकायत की गई कि महिलाओं के साथ पुलिस ने अभद्रता की है इस संबंध में एसआई रघुवंशी को निलंबित किया गया है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का लापरवाह रवैया
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि, ''एमजी रोड पुलिस लगातार लापरवाही पूर्व रवैया अपना रही है. थाने के पुलिसकर्मी हिन्दू समाज के लोगों को परेशान कर रहे हैं. मेवाती समाज के लोग कोई कोर्ट का आदेश लाए थे और पुलिस के साथ मिलकर जगह खाली करवा रहे थे. हमारे पक्ष के पास वही कागज हैं. आज पुलिस गई थी, मकान खाली करवाने वहां अभद्रता के साथ मारपीट भी गई. वरिष्ठ अधिकारी आए थे हमने सस्पेंड की बात की तो अधिकारी की तरफ से पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है. लिस्ट बनाकर दी है जो बदमाश हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए और ये अंतिम चेतावनी है. अब कभी भी इस तरह की घटना घटी तो हम चुप नही बैठेंगे उग्र से उग्र आंदोलन करेंगे, जरूरत पड़ी तो साइट पर जाकर लड़ाई करेंगे. बहुत बर्दाश्त की हद हो गई, अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.''
निगमकर्मी को पीटा था
बता दें कि, इसी एमआईजी थाना क्षेत्र के विधायक आकाश विजयवर्गीय जो बिजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के बेटे हैं. इन्होंने एक निगमकर्मी की बल्ले से पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद में चर्चा में आए थे.
ये भी पढ़ें: