Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इस दौरान विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए पहुंच रहे उम्मीवारों से लोग 5 साल में किये गए विकास कार्यों का ब्यौरा मांग रहे हैं. इसका खामियाजा भी पूछने वालो को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक नजारा सागर जिले की बीना विधानसभा में देखने मिला. जब इलाके के बीना के गौहर गांव में आयोजित हुए एक भूमि पूजन कार्यक्रम में लगातार दूसरा चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक महेश राय (BJP MLA Mahesh Roy) भी पहुंचे थे.
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक महेश राय जब मंच से ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान एक ग्रामीण ने गांव के विकास को सवाल पूछ लिया. जिससे विधायक और व्यक्ति के बीच बहस हो गई, दोनों में बहस के दौरान गांव वाले भी इसमें शामिल हो गए. बहस के दौरान गांव वालों ने विधायक से पूछ लिया कि पानी की टंकी तो बनवा दी पानी कब आएगा. इस सवाल से विधायक स्टेज पर ही नाराज हो गए. इस मामले की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह विडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है.
आम आदमी के सवाल पर उखड़ गए विधायक
इस मामले की सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. इसमें बीना ब्लॉक के गोहर पंचायत से विधायक महेश राय भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोग भी शामिल हुए थे. इसी दौरान विधायक महेश राय मंच से पोलिंग की तारीफ कर रहे थे, तभी वहां पर मौजूद गोकुल अहिरवार नाम के व्यक्ति ने कहा कि आप चले जाओगे फिर विकास कौन देखेगा?
इस पर विधायक बोले कि सरपंच तो हैं, तब गोकुल बोला कि आपने गांव का विकास देखा है क्या? विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि गांव में सड़क हमने बनवाई, पानी की टंकी हमने बनवाई. इस पर व्यक्ति ने टंकी तो बनवाई पर पानी की टंकी में पानी कहां है ? इस पर विधायक ने जवाब दिया कि पानी आ जाएगा फिर, उसने सवाल किया कि कब आ जाएगा? इस पर बीजेपी विधायक उखड़ गए और कहने लगे कि अब रहने दो घर जाओ, तुम इधर से घर जाओ तुम जैसे ही लोग पोलिंग बिगड़ते हैं. अब विधायक का यह वीडियो क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है. लोग इप तरह से तरह अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jabalpur News: पिता हुए शहीद अब बेटों ने अग्निवीर बनकर संभाली भारत माता की सुरक्षा की कमान, पढ़ें इनकी भावुक कहानी