Ashta News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले आष्टा के विधायक रघुनाथ मालवीय (BJP MLA Raghunath Malviya) की पूर्व विधायक के अंतिम संस्कार में जुबान फिसल गई. विधायक ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों को बधाई और धन्यवाद दे दिया. इस वजह से विधायक चर्चा का विषय बन गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के चार बार विधायक रहे रंजीत सिंह गुणवान का बीमारी के चलते रविवार को निधन हो गया था. पूर्व विधायक की निधन की खबर आते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी और कांग्रेस के तमान नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक जताया. 


बीजेपी विधायक ने क्या कहा है


भारी बारिश के बीच रविवार सुबह उनके ग्राम खामखेड़ा से अंतिम यात्रा निकाली गई थी. इसमें हजारों कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए थे. अंतिम यात्रा में आष्टा विधायक रघुनाथ मालवीय भी शामिल हुए. अंतिम यात्रा शोक सभा में शामिल हुए कार्यकर्ता लोगों को विधायक रघुनाथ मालवीय संबोधित कर रहे थे. तभी विधायक मालवीय की जुबान फिसल गई. विधायक जय श्री राम बोलने के बाद कहा, ''यहां पर उपस्थित बंधुओं आज हमारे बीच वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान नहीं रहे. उनके अंतिम संस्कार में आप पधारे है मैं आप सब लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.'' 


विधायक का भाषण बना चर्चा का विषय


बीजेपी विधायक के बधाई देने की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. हैरानी भरी नजरों से सब देखने लगे लेकिन इसके बाद भी विधायक को कोई फर्क नहीं पड़ा और वह आगे भाषण देते रहे. भाषण खत्म करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं स्वर्गीय रंजीत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनको बैकुंठ धाम में जगह मिले.'' विधायक रघुनाथ मालवीय अपने इस भाषण की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Khargone News: दिव्यांग आयुष के इस हुनर के मुरीद हैं अमिताभ बच्चन और PM मोदी, हर कोई कर रहा जज्बे को सलाम


Khandwa News: पत्नी के खिलाफ चोरी की एफआइआर नहीं लिखे से नाराज पति टॉवर पर चढ़ा, फिर पुलिस ने किया ये काम