Madhya Pradesh BJP MP Gajendra Singh Patel Controversial Statement: बड़वानी जिले के सासंद गजेंद्र सिंह पटेल (Gajendra Singh Patel) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. सांसद खरगोन (Khargone) जिले के कसरावद में भजन संध्या के दौरान मंच पर लोगों को संबोधित करते हुए ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अब अगर किसी ने पत्थर बरसाए तो ईंट का जवाब हमें पत्थर से देना है. हमें अब तैयार रहना है. सांसद के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भजन संध्या का था प्रोग्राम
दरअसल, वायरल हो रहा ये वीडियो खरगोन जिले के कसरावद का 24 अप्रेल का बताया जा रहा है. खरगोन के कसरावद नगर स्थित विश्वास जिनिंग परिसर में रविवार की रात खाटू श्याम दरबार सजाया गया था और भजन संध्या का प्रोग्राम रखा था. यहीं सांसद ने ईंट का जवाब पत्थर से देने की बात कही.
MP Politics: अगले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बनाना चाहती है अभेद्य रणनीति, मंथन का दौर जारी
'अपनी बात पर अटल हूं'
वहीं, इस बारे में सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि, ''मैने उस भजन संध्या में जो कहा उस बात पर में अटल हूं, सविंधान हमें अधिकार देता है कि हम पर कोई पत्थर फेंकेगा तो हमे भी उसका जवाब प्रतिकार देना चाहिए और मैने समाज के लोगों से भी यही कहा कि अगर अब हमला होगा तो हमें भी उसका जवाब देना होगा और जवाब ऐसा देना होगा कि ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा.''
खरगोन में हुई थी हिंसा
बता दें कि, रामनवमी जुलूस के दौरान खरगोन में साम्प्रदायिक हिंसा भड़क गई थी जिसमें कई लोग घायल हुए थे. जिसके बाद अब बीजेपी सांसद का इस तरह का वीडियो वायरल होना कई सवालों को खड़ा करता है.
ये भी पढ़ें: