'वाह रे कांग्रेस और उसके नेता, जब...', गांधी टोपी न पहनने पर BJP का कमलनाथ पर तंज
Kamal Nath News: छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ का स्वागत गांधी टोपी से किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया. अब इसपर बीजेपी ने हमला बोला है.
Madhya Pradesh BJP on Kamal Nath: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में हाल ही में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 'किसान न्याय यात्रा' निकाली गई थी. इस यात्रा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. अब इस न्याय यात्रा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कमलनाथ गांधी टोपी पहनने से इनकार करते दिख रहे. इसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने पूर्व सीएम और कांग्रेस पर निशाना भी साधा.
दरअसल, 20 सितंबर को छिंदवाड़ा में किसान न्याय यात्रा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ का स्वागत गांधी टोपी से किया जा रहा था, लेकिन उन्होंने इसे पहनने से इनकार कर दिया. हालांकि, उनके बेटे नकुलनाथ ने इस टोपी को स्वीकार किया. वहीं उनके टोपी पहनने से इनकार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू ने तंज कसा.
वाह रे कांग्रेस और उसके नेता जब गांधी जी के विचारों को आत्मसात् करने की बात होती है उस समय ये गांधी जी को भूल जाते है गांधी जी के विचार अहिंसा का पालन करना उसका मज़ाक़ कांग्रेस और कमलनाथ जी ने सिखों की हत्या करके उड़ाया अब तो कमलनाथ @OfficeOfKNath जी गांधी टोपी अपमान करने लगे । pic.twitter.com/Bw2zxMKjes
— बंटी विवेक साहू (मोदी का परिवार) (@kumarviveksahu) September 24, 2024
विवेक बंटी साहू ने कसा तंज
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "वाह रे कांग्रेस और उसके नेता जब गांधी जी के विचारों को आत्मसात् करने की बात होती है उस समय ये गांधी जी को भूल जाते हैं. गांधी जी के विचार अहिंसा का पालन करना उसका मजाक कांग्रेस और कमलनाथ जी ने सिखों की हत्या करके उड़ाया अब तो कमलनाथ जी गांधी टोपी का भी अपमान करने लगे."
कमलनाथ ने बोला बीजेपी पर हमला
वहीं इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि, "हमने किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की है. किसान पूरे प्रदेश में दुखी हैं, प्रदेश की न्याय व्यवस्था चौपट की है, बीजेपी सरकार में लगातार किसानों को ठगा जा रहा है. किसानों के साथ न्याय हो इसलिए कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए न्याय यात्रा निकाल रही है."
कमलनाथ ने कहा, "अप्रैल 2023 में एमपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रीवा के पंचायती राज सम्मेलन में यह घोषणा की थी कि प्रदेश में किसानों की आमदनी दोगुना कर दी गई है. जबकि मार्च 2022 में केंद्रीय संसदीय समिति ने यह रिपोर्ट लोकसभा में दी कि मप्र एक ऐसा प्रांत हैं, जिसमें किसानों की आमदनी 2015-16 की तुलना में 9,740 रुपये से घटकर 8,339 रुपये प्रतिमाह प्रति परिवार रह गई है."