MP BJP President: खत्म हो रहा है बीडी शर्मा का कार्यकाल, शिवराज के फैसले का हो रहा इंतजार, दौड़ में ये नेता शामिल
विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी में समीकरण स्थापित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद पर क्या किसी और नेता की ताजपोशी कर सकती है? यह सवाल संगठन में तेजी से उठ रहा है.
![MP BJP President: खत्म हो रहा है बीडी शर्मा का कार्यकाल, शिवराज के फैसले का हो रहा इंतजार, दौड़ में ये नेता शामिल Madhya Pradesh BJP New President Announcement CM Shivraj Singh Chouhan Check Expected Name ANN MP BJP President: खत्म हो रहा है बीडी शर्मा का कार्यकाल, शिवराज के फैसले का हो रहा इंतजार, दौड़ में ये नेता शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/18/40c4a98cdf082b77b6fce82ec2a0f7c21674017777883623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP BJP President News: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (V. D. Sharma) को हटाकर नए अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इन सवालों का जवाब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सहमति और असहमति पर निर्भर करेगा. सीएम चौहान की सहमति से ही प्रदेश अध्यक्ष पद का फैसला होना है.
अगले महीने खत्म हो रहा कार्यकाल
गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. अब मध्य प्रदेश के अध्यक्ष बीडी शर्मा को लेकर भी कई प्रकार की जिज्ञासा में जन्म ले रही हैं. बीजेपी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल अगले महीने पूरा होने वाला है. विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी में समीकरण स्थापित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद पर क्या किसी और नेता की ताजपोशी कर सकती है? यह सवाल संगठन में तेजी से उठ रहा है. हालांकि पार्टी से जुड़े अधिकांश पदाधिकारी और बड़े नेता इस बात को स्वीकारते हैं कि बीजेपी व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन के अनुसार चलने वाली पार्टी है. इसलिए संगठन के मुखिया जो भी फैसला लेते हैं, वह सर्वमान्य होगा. हालांकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष का बदलाव विधानसभा चुनाव के पहले नहीं होगा, मगर यदि नए नेता को मौका मिलता है तो फिर इस दौड़ में आधा दर्जन बड़े नेता शामिल है.
ब्राह्मण को ब्राह्मण नेता से ही रिप्लेस
प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में मध्य प्रदेश के बिंदु इलाके से बीजेपी (BJP) का नेतृत्व करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला (Rajendra Shukla) के नाम पर भी विचार हो सकता है. शिवराज सरकार में शुक्ला को मंत्री नहीं बनाया गया है, इसलिए पार्टी उन्हें भी मौका दे सकती है. प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और राजेंद्र शुक्ला एक ही वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसी वजह से किसी प्रकार का कोई विवाद भी उत्पन्न नहीं होगा.
इन नेताओं के नाम भी शीर्ष पर
प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में आदिवासी वर्ग से जुड़े पूर्व प्राध्यापक सुमेर सिंह सोलंकी (Sumer Singh Solanki), अजा वर्ग का नेतृत्व करने वाले लाल सिंह आर्य (Lal Singh Arya) को भी शामिल माना जा रहा है. इनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है. वर्तमान में राष्ट्रीय पद में नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पद पर किस की ताजपोशी होगी इसका फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से ही होगा. विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाना है इसलिए उनकी सहमति सर्वमान्य रहेगी.
कब आ जाए सुनामी कह नहीं सकते ?
पूर्व में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दायित्व निभा चुके प्रभात झा (Prabhat Jha) को अचानक पार्टी ने केंद्र स्तर पर जिम्मेदारी देकर मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी वापस ले ली थी. उस समय प्रभात झा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जहां पर गोपनीय निर्णय होते हैं और हाईकमान के निर्णय को सभी नेता और कार्यकर्ता मानते हैं उन्होंने पद को लेकर यह तक कहा था कि कब समान सुनामी आ गई? उन्हें पता तक नहीं चल पाया. इससे स्पष्ट है कि बीजेपी में बदलाव भी गोपनीय तरीके से होता है. हालांकि जब भी किसी बड़े पदाधिकारी का कार्यकाल पूरा होता है, तो सवाल उठना भी लाजमी है.
ये भी पढ़ें:- 20 देशों के प्रतिनिधियों ने किया रायसेन का दौरा, सांची में बौद्ध स्तूप देखकर हुए अभिभूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)