MP Politics: मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा ऐसा जिला है, जिसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ के तौर पर पहचाना जाता है, लिहाजा बीजेपी ने कमलनाथ के इस गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, राज्य के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की. मगर, छिंदवाड़ा उन विरले जिलों में है, जहां बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई. इस संसदीय क्षेत्र की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. अब बीजेपी लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में भी जीत दर्ज करना चाहती है. बीजेपी के छिंदवाड़ा मिशन को लेकर संगठन पहले से सक्रिय है और सत्ता भी इस अभियान में जुट गई है.
मंगलवार को छिदवाड़ा के हिस्सा रहे पांढुर्ना को जिला का दर्जा मिलने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे. यहां उन्होंने जनसंवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, युवा सभी के विकास के लिए लगातार कार्य किया जाएगा. प्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे. जनता के हित में लगातार कार्य किए जायेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहली बार आप सभी के बीच संवाद करने आया हूं. यह सिर्फ एक शुरुआत है, मैं लगातार आपके बीच आकर संवाद करता रहूंगा. संवाद के इस सिलसिले को जनसंवाद का नाम दिया गया है. जनता से बात करके, जनता की कठिनाइयों को समझकर हर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ भाई-बहन का नाता है. इस नाते आप सभी के बीच लगातार आता रहूंगा. आप सभी से बात कर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा. जो छोटे, नवीन और पिछड़े जिले हैं, उनकी क्षेत्रानुसार स्थानीय कठिनाइयां हैं. इन कठिनाइयों को मौके पर जाकर समझना और समाधान करना जरूरी है. जिला बनने के बाद जिले की स्थानीय परेशानियों को दूर कर उसका विकास करना राज्य शासन का दायित्व है.
मुख्यमंत्री ने अफसरों को हिदायत देते हुए कहा कि शासकीय अमले का कर्तव्य है कि मुस्तैदी से अपना कार्य करें. जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शासन के निर्देशों का पालन करें. अपने कर्तव्यों के पालन के साथ ही जनता के प्रति संवेदनशील रहें. जनता के हित में लगातार कार्य करते रहें.
ये भी पढ़ें: New Year 2023: जयपुर में टूटा पिछला सभी रिकॉर्ड, 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक होटल के 90 प्रतिशत कमरे बुक