MP News: BJP में बड़ा फेरबदल, झटके में 5 जिलों के जिलाध्यक्ष की छुट्टी से मचा हड़कंप, अब किसकी बारी?
MP BJP: सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि, 5 जिला अध्यक्ष बदलने के बाद अब BJP 8 से 10 जिलाध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी कर रही है. पार्टी अपने मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है.
Madhya Pradesh News: पूरे देश के अंदर यदि कोई पार्टी 365 दिन और 24 घंटे चुनावी मोड में रहती है तो उस पार्टी का नाम केवल भारतीय जनता पार्टी है. इसी का उदाहरण इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भिंड से देवेंद्र नरवरिया, ग्वालियर से अभय तिवारी, गुना से धर्मेंद्र सिकरवार, अशोकनगर से आलोक तिवारी, कटनी से दीपक सोनी सहित 5 जिलों के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष की घोषणा कर दी है. पुराने जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया है .पार्टी के इस फैसले के बाद से बीजेपी जिलाध्यक्षों में हड़कंप मच गया है.
हटाए गए जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति में
वहीं हटाए गए पांचों जिलाध्यक्षों को प्रदेश कार्यसमिति में जगह दी गई है. उनको कार्यसमिति में सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आदेश जारी कर दिया है लेकिन खास बात यह है कि एक अक्टूबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नजदीक रातापानी अभ्यारण्य में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी कोर कमेटी की बैठक हुई थी. उस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शामिल थे.
Ujjain News: पीएम मोदी के दौरे से पहले नगर आयुक्त का तबादला, राज्य सरकार ने किया ये दावा
मिशन 2023 को लेकर बनी बड़ी रणनीति
बैठक में जहां मिशन 2023 को लेकर बड़ी रणनीति बनाई थी तो वहीं बैठक के दौरान जिला अध्यक्षों को लेकर भी सवाल उठे थे. कहीं जिलाध्यक्ष की शिकायत भी मिली है. सगंठन ने उसको लेकर भी नाराजगी व्यक्त की थी जिसमें यह बात उठी थी कि जिला अध्यक्षों को सभी को साधकर और समन्वय बनाकर ही काम करना होगा क्योंकि चुनावी साल में किसी की भी अनदेखी नहीं की जा सकती. इसके अलावा पार्टी में गुटबाजी पर भी चर्चा हुई जिसमें कहा गया कि गुटबाजी करने वाले किसी भी नेता को बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि इस बार कई जिला अध्यक्षों ने पंचायत और निकाय चुनाव में अपने परिजनों को भी चुनाव लड़ाया जिससे गुटबाजी की स्थिति बनी.
8-10 जिलाध्यक्षों को बदलने की तैयारी
ऐसे में पार्टी अब संगठन स्तर पर कसावट करने की तैयारी में हैं. सूत्रों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि, 5 जिला अध्यक्ष बदलने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 8 से 10 जिलाध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी कर रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी अब अपने मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. अभी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और पार्टी के नेताओं द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियों को आम जनता के बीच रखने का मसौदा तैयार हो चुका है.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इसी के चलते आज से धार जिले के मांडू में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें 200 कार्यकर्ता प्रशिक्षण में रहेंगे, किसी भी सांसद या विधायक की एंट्री नहीं है. इस प्रशिक्षण आयोजन में सिर्फ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.