VD Sharma on Narottam Mishra: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Working Committee) में फिल्मों खिलाफ बयानबाजी करने वाले बड़बोले नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से दी गई नसीहत का असर मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है. इस संबंध में जब मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा से ही समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा भी यही मानना है कि हमारा जो काम है, वही हमें करना चाहिए. बाकी सब कामों को देखने के लिए अलग-अलग संस्थाएं हैं, जो अपना कार्य जिम्मेदारी से करती हैं. मेरा दायित्व प्रदेश अध्यक्ष का है, तो मुझे हर बूथ को मजबूत करने का काम करना है. जानकार इसे इशारों-इशारों में मध्य प्रदेश के बयानवीर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) को दिए गए नसीहत के तौर देख रहे हैं.
प्रधानमंत्री की राह पर चलने की कही बात
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की ये नसीहत सिर्फ मध्य प्रदेश के संदर्भ में नहीं थी, बल्कि यह बात पूरे देश के बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए है. हम सभी को अपने-अपने कार्यों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करना चाहिए. दिल्ली में आयोजित हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए संदेश एवं मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताते हुए शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री केवल प्रधान सेवक ही नहीं है, बल्कि प्रधान कार्यकर्ता होने के नाते हमारे मार्गदर्शक भी हैं. उनकी छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर बात हम सब के लिए महत्वपूर्ण है.
कमलनाथ के फ्रॉड यात्रा वाले बयान पर किया पलटवार
वही, उन्होंने कांग्रेस नेता कमलनाथ की ओर से बीजेपी की विकास यात्रा को फ्रॉड यात्रा कहने पर शर्मा ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में विकास के जो काम किए हैं. उसको जनता तक ले जाना हमारा दायित्व है. इसी लेकर लेकर विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. विपक्ष क्या कहता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इसके साथ ही उन्होंने गुजरात मॉडल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिस प्रकार से आम जनता ने 53% मतदान गुजरात में बीजेपी के पक्ष में किया था, उसी प्रकार से हमने भी 51% मतदान प्रत्येक बूथ पर बीजेपी के पक्ष में सुनिश्चित करने के लिए योजना तैयार की है, जिस पर हर बीजेपी कार्यकर्ता काम करेगा. ये बाते उन्होंने गुरुवार को भोपाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: जानें कौन हैं बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, क्या है मदिंर का इतिहास?