Bhopal News: भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत 2 सितंबर से होने जा रही है. जन आशीर्वाद यात्राओं के लिए बीजेपी ने 7 रथों को तैयार किया है, इनमें 5 रथ यात्रा में शामिल रहेंगे, जबकि दो रथ विपरीत परिस्थिति के लिए तैनात रहेंगे. 2 सितंबर से 24 सितंबर तक निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्राएं 22 दिन में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगे. सभी पांचों यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंचेगी. 


बता दें कि चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. यात्रा की शुरुआत अगले महीने 2 सितंबर से होगी. यात्रा का समापन 24 सितंबर को होगा. बीजेपी की पांचों जन आशीर्वाद यात्रा ग्वालियर-चंबल में ग्वालियर शहर, महाकौशल में जबलपुर, मालवा में उज्जैन, खंडवा-रीवा से एक साथ निकाली जाएगी. लगभग सभी यात्राएं 21 से 24 सितंबर के बीच राजधानी भोपाल पहुंच जाएंगी. प्रदेश भर में निकल रही जनआशीर्वाद यात्राओं का समागम राजधानी भोपाल में ही होगा. 


भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ
यात्रा के समापन पर बीजेपी ने 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है. इस महाकुंभ में बीजेपी ने 10 लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी सूत्रों के अनुसार समापन मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मिलित होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस महाकुंभ की तैयारियों की जिम्मेदारी बीजेपी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह, उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता व महापौर मालती राय को दी है. 


40-40 विधानसभाएं होगी कवर
बता दें बीजेपी द्वारा एक साथ 5 जनआशीर्वाद यात्राएं निकाली जा रही है. यह पांचों यात्राएं प्रदेश में 10 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी. बीजेपी ने निर्धारित किया है एक-एक यात्रा 40-40 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी. यात्रा के दौरान प्रतिदिन प्रदेश में 5 बड़ी, 5 छोटी सभाएं आयोजित की जाएगी, जबकि 10 नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजित सभाओं को राष्ट्रीय प्रादेशिक और क्षेत्रीय नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: The Kashmir Files: 'द कश्मीर फाइल्स' को राष्ट्रीय एकता पुरस्कार मिलने पर सामने आई दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?