MP Nikay Chunav Result: छिंदवाड़ा जिले में आखिरी चरण में संपन्न हुए निकाय चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) को अपने ही गृह क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा. शिकारपुर सौसर (Sausar) विधानसभा क्षेत्र में आता है यहां जनपद और जिला के बाद अब नगर पालिका परिषद के चुनाव में भी कांग्रेस (Congress) को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. सौसर नगर पालिका में कांग्रेस का एक भी पार्षद चुनाव नहीं जीत पाया. यहां 15 में से 14 सीट पर बीजेपी पार्षद ने जीत दर्ज की है जबकि एक निर्दलीय पार्षद अरुण गजभिए चुनाव जीतने में कामयाब हुआ है. वो भी बीजेपी का ही बागी बताया जा रहा है. 


सीएम शिवराज सिंह ने किया था रोड शो


पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ को भेदने के लिए बीजेपी ने विशेष रणनीति तैयार की थी. कमलनाथ के गृह विधान सभा क्षेत्र सौसर में सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा में आम सभा और रोड सभा की थी. बीजेपी की इस रणनीति की वजह से10 साल बाद बीजेपी एक तरफा जीतकर आई है. बीजेपी की सौसर में चुनावी रणनीति की वजह से पार्टी के बागी उम्मीदवार भी ये गणित नहीं बिगाड़ पाए. सौसर में 15वार्ड में से14वार्ड में बीजेपी प्रत्याशियों ने एक तरफा जीत हासिल की. वहीं 1 वार्ड से निर्दलीय पार्षद ने जीत हासिल की. ये निर्दलीय पार्षद बीजेपी से बागी उम्मीदवार था. 


Ujjain: मां गढ़कालिका की आराधना से महाकवि कालिदास को मिला था ज्ञान, लिखा मेघदूत जैसा महाकाव्य                               


जिले के छह निकाय चुनाव परिणामों में बड़ा उलटफेर हुआ है. जिले 6 निकाय में हुए चुनाव में से बीजेपी ने 4 में जीत हासिल की, तो कांग्रेस को सिर्फ दो स्थानों में ही जीत मिल पाई. बीजेपी ने जुन्नारदेव,सौसर,दमुआ की 3 नगरपालिका और मोहगांव नगर परिषद में जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस के खाते पांढुरना नगर पालिका और हर्रई नगर परिषद आई. इसमें सबसे चौंकाने वाले परिणाम सौसर से है. इसमें कांग्रेस एक भी वार्ड में अपना खाता भी नहीं खोल पाई. सौसर राजनैतिक लिहाज से इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कमलनाथ का निवास सौसर विधान सभा क्षेत्र में ही आता है. ऐसे में सौसर के चुनाव परिणाम कांग्रेस  बेहद खराब प्रदर्शन सामने आया है. कांग्रेस यहां खाता भी नहीं खोल पाई.


इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे का कहना है. सौसर में बीजेपी की जीत नहीं बल्कि धन बल की जीत हुई है और रही बात हार जीत की तो हर्रई नगर परिषद में बीजेपी सिर्फ एक ही वार्ड में जीत हासिल कर पाई. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सौसर की जीत को कांग्रेस मुक्त सौसर बताया. उनका कहना है सीएम शिवराज और वीडी शर्मा के रोड शो और आमसभा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इस वजह से जनता ने सौसर में पूरी तरह से बीजेपी के प्रत्याशियो के ऊपर विश्वास जताया है. सौसर की जीत प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जीत है. इस बार कमलनाथ का पैसा भी काम नहीं आया.


MP News: मध्य प्रदेश के इस जिले में हैं सबसे ज्यादा 100 साल से अधिक उम्र के वोटर, EC करेगा सम्मानित