MP Board 10th, 12th Exam Date 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्य बोर्ड से दसवीं-बारहवीं के एग्जाम (MP Board Exam) देने वाले विद्यार्थी कमर कस लें. फाइनल एग्जाम की डेट को लेकर उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) (Board of Secondary Education) द्वारा दसवीं और बारहवीं की फाइनल परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा यानी हाई स्कूल की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी. इसी तरह 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी. वहीं प्रेक्टिकल एग्जाम (Practical Exam) 13 से 28 फरवरी के बीच लिए जाएंगे. परीक्षा का विस्तृत टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट www.bse.nic.in. पर देखा जा सकता है. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 12 बजे तक चलेंगी.
कितने छात्र होंगे शामिल
एक अनुमान के मुताबिक प्रदेश भर में दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 20 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. बोर्ड द्वारा शुक्रवार को दोनों परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. 10वीं की परीक्षा में 12 लाख और 12वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख विद्यार्थी बैठेंगे. दसरीं की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी. डेट जारी हो जाने के बाद छात्र परीक्षा की तैयारी में तेजी लाएंगे.
तय समय पर परीक्षाएं
यहां बता दे कि मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पिछ्ले दिनों कहा था कि बोर्ड परीक्षाएं तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी. इस बार फरवरी महीने से ही छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जा रही हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं ली जाएंगी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं और 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षायें 13 से 28 फरवरी 2023 एवं सैद्धान्तिक परीक्षायें 01 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की जाएंगी.
MP: माफियाओं से छुड़ाई गई जमीन पर बनेगी स्वराज कॉलोनी, CM शिवराज का सपना इस कलेक्टर ने किया पूरा