MPBSE Class 10th & 12th Supplementary Exam 2022 Registration: मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल छात्रों के सप्लीमेंट्री एग्जाम (MP Board Class 10th & 12th Compartment Exam 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 21 मई तक परीक्षा फॉर्म (MP Board Compartment Exam 2022 Registrations) भरे जा सकते हैं. कक्षा 12वीं में केवल एक विषय और कक्षा 10वीं में दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स ही सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकेंगे. बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीखें भी साफ कर दी हैं. परीक्षाएं जून के महीने में आयोजित होंगी.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई -


मध्य प्रदेश बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम (MPBSE Compartment Exam 2022) के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर आवेदन करना होगा. बोर्ड ने सप्लिमेंट्री एग्जाम के लिए 20 जून से 30 जून तक परीक्षा आयोजित करने का टाइम टेबल तैयार किया है. इसके लिए 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश पत्र मिलेंगे. 'रुक जाना नहीं' स्कीम के तहत सरकार पूरक परीक्षाओं का आयोजन करवा रही है. छात्रों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा.


इन तारीखों पर होंगे एग्जाम -


मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 12वीं कक्षा के लिए सभी विषयों के लिए पूरक परीक्षा 20 जून 2022 को आयोजित होगी. कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएंगी.


दसवीं का टाइम-टेबल -


10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के टाइम टेबल के मुताबिक 21 जून को हिंदी, 22 जून को गणित और 23 जून को उर्दू की परीक्षा कराई जाएगी. इसके साथ ही 24 जून को सोशल साइंस, 25 जून को साइंस और 27 जून को इंग्लिश का पेपर होगा. 28 जून को संस्कृत और 29 जून को मराठी, गुजराती, पंजाबी सहित अन्य भाषाओं का एग्जाम होगा.


ये होगी परीक्षा की टाइमिंग -


10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में होंगी. आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.


यह भी पढ़ें:


Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी ने बिहार रेजिमेंट के लिए निकाली भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Gujarat Board Results 2022: गुजरात बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट इस तारीख तक हो सकता है घोषित, जानिए लेटेस्ट अपडेट