मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को एप्लीकेशन में सुधार का एक और मौका दिया है. ताजा जानकारी के अनुसार अब कैंडिडेट्स साल 2022 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 15 जनवरी 2022 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं.


माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने छात्रों को एक और मौका दिया है. छात्र अब इस तारीख तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे. पहले इसके लिए 15 दिसंबर आखिरी तारीख तय की गई थी.


फरवरी में होगी परीक्षा -
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम फरवरी 2022 के मध्य में शुरू होंगे. हालांकि छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं लेकिन एमपी बोर्ड ने फॉर्म में गलतियों में सुधार के लिए छात्रों को एक और मौका दिया है. पहले 15 दिसंबर तक करेक्शन करने की सुविधा मिली थी. छात्रों की संख्या को देखते हुए अब बोर्ड ने यह तारीख एक महीने और बढ़ाकर 15 जनवरी 2022 कर दी है. इसके बाद आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा.
परीक्षा शेड्यूल -  
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं फरवरी 2022 में आयोजित कराई जाएंगी. एमपी बोर्ड स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक चलेंगी. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि ठंड के मौसम और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं हर साल की तरह सुबह 9 से 12 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएंगी.
डीएलएड पूरक परीक्षा -
एमपी बोर्ड के डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं 12 जनवरी 2022 से शुरू होंगी और 22 जनवरी 2022 तक चलेंगी. पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा. परीक्षा में करीब 4 हजार छात्र हिस्सा लेंगे. प्रदेश में संभाग स्तर पर परीक्षा के कुल 11 सेंटर बनाए गए हैं. पूरी जानकारी एमपी बोर्ड की वेबसाइट  mpbse.nic.in पर पायी जा सकती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली में प्री-प्राइमरी और प्राइमरी क्लासेस की छुट्टी का एलान, जानें कब तक रहेगा विंटर वैकेशन 


किसी ने पीएचडी किया है तो कोई है BA पास, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार राज्य के शिक्षा मंत्रियों ने कितनी की है पढ़ाई