MP Board Result: मध्य प्रदेश के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के बाद अब पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित हो गए हैं. दोनों परिणाम को लेकर जिस प्रकार की संभावनाएं जताई जा रही थी, उसी तरह के परिणाम भी सामने आए. कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों ने कक्षा आठवीं की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.
90.01 फीसदी छात्र हुए पास
शुक्रवार को दोपहर तीन बजे एमपी बोर्ड की कक्षा पांचवी और कक्षा आठवीं के परिणाम घोषित किए गए. स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने परिणाम घोषित किए. उन्होंने बताया कि कक्षा पांचवी की परीक्षा में 90.01 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित किए जबकि कक्षा आठवीं के 82.35% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार 14 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था. अधिकारियों के मुताबिक कक्षा पांचवी के परीक्षा में 744247 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि कक्षा आठवीं की परीक्षा में 623370 विद्यार्थियों को सफलता मिली है. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी गई है. इसके अलावा जो विद्यार्थी सफल नहीं हुए हैं. उन्हें धैर्य रखने की भी अपील की गई है. इसके अलावा विद्यार्थियों के अभिभावकों से भी उनका ध्यान रखने को कहा गया है.
कोरोना के बावजूद अच्छा रिजल्ट
कोरोना के बावजूद कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में सफल होने की पूरी उम्मीद थी. इस बार विद्यार्थियों ने इस उम्मीद को कायम रखा. हालांकि कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के परिणाम थोड़े निराशाजनक जरूर रहे. उम्मीद की जा रही थी कि 87% तक विद्यार्थी उत्तीर्ण हो जाएंगे लेकिन यहां आंकड़ा 82% के आसपास भी सिमट कर रह गया.
ये भी पढ़ें