MP Board Exam Started Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 2 साल बाद कोरोना (Corona) माहमारी के बीच आज से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. सरकार द्वारा प्रदेश के 20 लाख छात्रों को कोरोना से बचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हर परीक्षा केंद्र के आस-पास डॉक्टर की टीम तैनात रहेगी. कुल 3861 शिक्षा केंद्रों के आस-पास डॉक्टर की टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार सूचना पर 5 मिनट में डॉक्टर की टीम पहुंच जाएगी, वहीं परीक्षा केंद्र में तबीयत बिगड़ने पर निशुल्क इलाज की सुविधा दी गई है. बता दें कि छात्रों को सर्दी खांसी हुई तो एक टीम इसकी जांच करने आएगी.


भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि निजी डॉक्टर की भी सेवाएं ली गई हैं. भोपाल के मॉडल स्कूल के प्राचार्य आरके श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं. वहीं आज अंग्रेजी पेपर शुरू हो गए हैं. किसी प्रकार का दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए कलेक्टर द्वारा परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 लगा दी गई है.


2 साल के बाद हो रही है परीक्षा


आज से शुरू हो रही माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड हाई सेकेंडरी कक्षा 12वीं के अग्रेजी पेपर से आज शुरुआत हो गई है. 2 साल के लंबे अंतराल बाद होने जा रही इस परीक्षा की केंद्रों पर सभी तैयारी पूरी हो गई थी. इस बार परीक्षा केद्रों पर नकल रोकने सबसे अधिक फोकस दिखाई दे रहा है. इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने जिला और ब्लॉक स्तर पर दल गठित कर सभी केंद्रों पर भेज दिए हैं. ये दल परीक्षा शुरू होने से समाप्त होने तक केंद्रों की सतत निगरानी करेंगे. केंद्रों पर नकल होने या अन्य कोई गलत गतिविधि नजर आए तो केंद्र अध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.


Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे हैं इंदौर के करीब 60 छात्र, परिजनों ने सांसद से बात कर लगाई वापसी की गुहार


ऐसे की गई है व्यवस्था


मध्य प्रदेश के कई जिलों में बोर्ड परीक्षा केद्र संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्र बनाए गये हैं. इन केंद्रों में कुछ ऐसे हैं जहां पर पूर्व नकल प्रकरण और केंद्र अध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले हुए हैं. शिक्षा विभाग के सामने इन केंद्रों पर नकल रोकना बड़ी चुनौती रहेगी. यही वजह है कि गठित दल के साथ बोर्ड ने अलग से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की मीटिंग करने आब्जर्वर नियुक्त किए है. माध्यमिक बोर्ड की तरफ से मिली परीक्षा सामग्री को परीक्षा केंद्रों से जुड़े जिले के 16 थानों में रखवाया गया है. गुरुवार सुबह थाने से नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में केंद्र प्रभारी को परीक्षा सामग्री बांटी है.


कुल परीक्षार्थी और केंद्रों की संख्या


बारहवीं के परीक्षार्थी- 7,14,392
केंद्र- 3486


दसवीं के परीक्षार्थी- 10,66,791
केंद्र- 3,861


Indore Bio CNG Plant: इंदौर के Bio-CNG प्लांट का प्रधानमंत्री 19 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, 150 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण