MP Board Exams 2022, Many Students Skiping Paper: मध्य प्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार महामारी का काफी असर देखने को मिल रहा है. कोरोना की वजह से केवल व्यापार और नौकरियां ही नहीं शिक्षा भी बहुत प्रभावित हुई है. इस बार की एमपी बोर्ड (MP Board Exams 2022) परीक्षाओं पर भी इसका काफी बुरा असर पड़ा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश भर से हजारों छात्र एब्सेंट रह रहे हैं. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के अधिकारी भी शॉक्ड हैं.
क्या है छात्रों की परीक्षा न देने की वजह –
कोविड की पहली, दूसरी और तीसरी लहर का स्टूडेंट्स पर भी बुरा असर पड़ा है. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रदेश भर के हजारों छात्र गायब नजर आ रहे हैं. इसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण यह सामने आ रहा है कि कोविड-19 के कारण छात्र अपनी तैयारी नहीं कर पाए.
मध्यप्रदेश के मुरैना में तो अनुपस्थिति के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. यहां पर 2221 विद्यार्थी अनुपस्थित दिखाई दिए. इंदौर में अभी तक 1000 से ज्यादा विद्यार्थी अनुपस्थित रह चुके हैं. इसी तरह उज्जैन की बात की जाए तो यहां भी छह सौ से ज्यादा विद्यार्थी अभी तक अनुपस्थित पाए गए हैं.
क्या कहना है बोर्ड का -
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने इस बात को माना कि अभी बोर्ड की परीक्षाओं में अनुपस्थिति के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने ये भी बताया कि इस बार शिकायतों का ग्राफ पहले जितना ही है. इस संबंध में जब वरिष्ठ अधिकारी भूपेश गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वे उपलब्ध नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: