MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में आवेदन का दे रहा आखिरी मौका, जानें प्रकिया
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया है. इच्छुक विद्यार्थी 6 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकेंगे.
MP News: जबलपुर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने राज्य के दसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया है. 10 हजार रुपये विलंब शुल्क देकर छात्र अभी भी बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में शामिल होने का आवेदन दे सकते हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपने आदेश में कहा है कि मंडल से संबद्ध प्रदेश के सभी विद्यालयों की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया गया है. इच्छुक सभी विद्यार्थी 6 फरवरी 2022 तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन कर सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये और विलंब शुल्क 10 हज़ार रुपये निर्धारित किया है. निर्धारित तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे. अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.mpbse.nic.in से प्राप्त की जा सकती है.
12 फरवरी से 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन
माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE), मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं के मुख्य परीक्षा के साथ प्रेक्टिकल एग्जाम का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. स्कूलों में 12 फरवरी से 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच होंगी. प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं.
बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित
कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है. दसवीं की बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होगी. कोरोना की तीसरी लहर के बीच परीक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन विद्यालय खुलने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें-