MP Board Helpline Number: बोर्ड एग्जाम के स्ट्रेस से निपटने के लिए एमपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, छात्र कम कर सकेंगे तनाव
Madhya Pradesh Board Launches Toll Free Helpline Number For Students: मध्य प्रदेश बोर्ड ने टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जहां विशेषज्ञ बच्चों का तनाव कम करने में सहायता करेंगे.
मध्य प्रदेश बोर्ड ने आने वाली परीक्षाओं के स्ट्रेस को कम करने के लिए स्टूडेंट्स की मदद के लिए एक टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर पर कॉल करके स्टूडेंट्स अपनी समस्या या तनाव का कारण बता सकते हैं और विशेषज्ञों से उसका उपाय पा सकते हैं. ये नंबर हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी क्लास के स्टूडेंट्स के लिए हैं. इस नंबर पर सुबह आठ से रात के आठ बजे के बीच कॉल किया जा सकता है. इस नंबर पर फोन मिलाएं – 18002330175.
किसी भी दिन कर सकते हैं कॉल –
इस हेल्पलाइन नंबर की खास बात ये है कि इस पर छात्र किसी भी दिन फोन कर सकते हैं छुट्टी वाले दिन भी. बस उन्हें फोन करते समय दिए गए टाइम का ख्याल रखना है. चूंकि ये नंबर टोलफ्री है इसलिए छात्रों को किसी प्रकार की राशि खर्च किए बिना ही फोन पर एक्सपर्ट की सलाह मिल जाएगी.
काउंसलिंग मिलेगी छात्रों को –
इस हेल्पलाइन नंबर की सहायता से छात्रों को परीक्षा से जुड़े किसी भी तनाव को दूर करने के लिए काउंसिल किया जाएगा. वे अपने सवाल एक्सपर्ट के सामने रख सकते हैं और एकेडमिक पैनल उनकी मदद करेगा.
इसके साथ ही स्टूडेंटस को उनकी हेल्थ, कोविड प्रोटोकॉल्स, खान-पान की सही आदतें जैसे विभिन्न पहलुओं पर भी गाइड किया जाएगा. परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां भी छात्रों को दी जाएंगी.
रिजल्ट घोषित होने तक कर सकते हैं कॉल –
ये हेल्पलाइन नंबर परीक्षा आयोजन से लेकर, परीक्षा के दौरान और परीक्षा खत्म होने के बाद तक उपलब्ध रहेगा. यही नहीं रिजल्ट घोषित होने के बाद भी अगर कोई छात्र इस नंबर पर बात करना चाहता है तो कर सकता है.
यह भी पढ़ें: