MP Pratical Paper Date: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 10वीं और 12वीं के मुख्य एग्जाम के साथ प्रेक्टिकल एग्जाम (Pratical Exam) का टाइम टेबल (Time Table) भी जारी कर दिया गया है. लेकिन छात्रों से बात करने पर पता चलता है कि इसे लेकर अभी कई असमंजस है.


कब होगी परीक्षा
राज्य के सभी शासकीय और निजी स्कूलों (Private School) को 12 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं प्राइवेट छात्रों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं 18 फरवरी से 20 मार्च के मध्य होंगी. प्रेक्टिकल परीक्षाओं के अंक सिर्फ ऑनलाइन दर्ज किए जायेंगे.


क्यों है भ्रांतियां
हालांकि प्रेक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अभी भी स्टूडेंट्स के बीच कई भ्रांतियां है. अनेक स्कूलों द्वारा छात्रों को प्रेक्टिकल एग्जाम के विषय में सही और प्रामाणिक जानकारी नहीं दी गई है. एक निजी स्कूल में साइंस विषय के कक्षा 12वीं के छात्र सौरभ गुप्ता ने बताया कि पहले प्रेक्टिकल एग्जाम मुख्य परीक्षा के पहले ले लिए जाते थे. लेकिन इस बार उसकी तारीख अभी तक तय नहीं है. मुख्य परीक्षा के बीच प्रेक्टिकल एग्जाम देना कठिन है.


कैसे होगा एग्जाम
कक्षा दसवीं की छात्रा कल्पना साहू का कहना है कि उनके स्कूल में अभी तक प्रेक्टिकल एग्जाम की तारीख घोषित नहीं की गई है. इसके कारण बच्चे दुविधा में हैं. स्कूल द्वारा अभी ये भी नहीं बताया गया कि प्रेक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन होगा या पिछले साल की तरह ऑफलाइन.


डीईओ ने दी ये जानकारी
जबलपुर (Jabalpur) के डीईओ घनश्याम सोनी के मुताबिक सरकारी और निजी स्कूल माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक प्रेक्टिकल एग्जाम ले सकते हैं. डीईओ सोनी के मुताबिक मुख्य परीक्षा की तरह प्रेक्टिकल एग्जाम भी ऑफलाइन ही होंगे.


कब तक सबमिट करना है अंक
वैसे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक राज्य के शासकीय और निजी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 25 मार्च तक प्रायोगिक परीक्षा लेकर उसके अंक पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करना होगा. प्राइवेट छात्रों के प्रेक्टिकल एग्जाम 18 फरवरी से 20 मार्च के बीच लिए जाएंगे. प्राइवेट छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके लिए आवंटित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित की जाएगी.


कैसे मान्य होंगे अंक
वर्ष 2021-22 की मंडल परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नियमित व स्वाध्यायी छात्रों के प्रेक्टिकल आंतरिक परीक्षा के अंक केवल ऑनलाईन ही मान्य किये जायेंगे. किसी भी दशा में ऑफलाइन अथवा लिखित अंक मान्य नहीं किए जायेंगे.


कैसे करें जांच
निर्देश में स्कूलों से स्पष्ट कहा गया है कि ऑनलाईन ओ.एम.आर शीट में एक बार की गई अंक की प्रविष्टि सेव करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अंकों का मिलान कर लें. उसके बाद "फाईनल लॉक" करना सुनिश्चित करें. फाइनल लॉक के बाद उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा. इसलिये समस्त संस्था प्राचार्य/ केन्द्राध्यक्ष / बाह्य परीक्षक से कहा गया है कि अंकों की प्रविष्टि सावधानी पूर्वक करें तथा अंक सेव करने के पूर्व अंकों की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर सुधार कर लें. इसके बाद ही "फाईनल लॉक" करें.


ये भी पढ़ें-


Bhopal News: भोपाल के इस रेलवे फाटक पर किशोरी ने किया आत्महत्या का प्रयास, जानें- युवक ने कैसे बचाई जान


Satna Hijab Controversy: सतना जिले में हिजाब विवाद में फंसी छात्रा ने मानी गलती, छात्राें ने किया था कॉलेज में हिजाब पहनने का विरोध