MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनावी साल में शक्ति प्रदर्शन का दौर चल रहा है. अब तक मध्य प्रदेश में करणी सेना (Karni Sena) के बहाने क्षत्रीय समाज ने अपनी ताकत दिखाई थी. इसके बाद चंद्रशेखर रावण (Chandrashekhar Ravan) के बहाने अनुसूचित जाति (Schedule Caste) वर्ग भी अपनी ताकत का अहसास करा चुका है तो वहीं अब इस कड़ी में ब्राह्मण समाज (Brahmin Community) भी राजधानी भोपाल में महाकुंभ का आयोजन करने जा रहा है. इस महाकुंभ में पांच लाख विप्रजनों के जुड़ने का दावा किया जा रहा है. आयोजन के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को भी आमंत्रण दिया गया है.
ब्राह्मण समाज द्वारा 4 जून को भोपाल के जंबूरी मैदान पर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से होगा. इस महाकुंभ के माध्यम में ब्राह्मण आयोग गठन करने और एट्रोसिटी एक्ट समाप्त करने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा.
जोर-शोर से चल रही तैयारियां
समाज के संरक्षक डॉ. जयप्रकाश पालीवाल, अशोक भारद्वाज और उमेश तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते बताया कि 4 जून को महाकुंभ का आयोजन होगा. आयोजन को लेकर समाजजनों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. आयोजन की तैयारियां अंतिम चरणों में है. सामाजिक एकता, समरसता और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ यह आयोजन किया जा रहा है.
सीएम को दिया गया आमंत्रण
ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा, प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी के अनुसार इस आयोजन में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों के ब्राह्मण प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात कर उन्हें इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, रघुनंदन शर्मा, वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा और कैलाश मिश्रा को भी निमंत्रण दिया गया है.
विप्रजनों की प्रमुख मांग
विप्रजनों की प्रमुख मांग यह है कि ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन किया जाए और एट्रोसिटी एक्ट को समाप्त किया जाए. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 14 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाए. साथ ही छात्रों के लिए परशुराम भगवान के नाम पर छात्रावास की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें-
MP Elections 2023: चुनावी साल में पार्टी से निष्कासित नेताओं की BJP में होगी वापसी, रखी गई ये शर्त