MP News: जबलपुर में लुटेरी दुल्हन का एक और किस्सा सामने आया है. दरअसल खुद को अनाथ बताने वाली युवती कोर्ट परिसर स्थित मंदिर में फर्जी शादी कर दूल्हे को चकमा देकर जेवर व नकदी लेकर फरार हो गई. चंद पलों में हुए इस घटनाक्रम में सक्रिय हो गए वकीलों ने लुटेरी दुल्हन के साथ आयी कथित मौसी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद आरोपी दुल्हन भी थाने पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


ये बहाना बनाकर पहले तो गाड़ी से उतरी


ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल के मुताबिक भानतलैया निवासी रेणु उर्फ संगीता अहिरवार नामक युवती सिवनी निवासी दशरथ सिंह राजपूत के साथ जिला कोर्ट स्थित मंदिर में शादी करने पहुंची थी. बताया जाता है कि कोर्ट मैरिज के पहले उसने मंदिर में शादी का प्रस्ताव रखा था. रेणु ने परसवाड़ा में रहने वाली रिश्ते की मौसी अर्चना अहिरवार के साथ मिलकर 35 हजार नकद व जेवर आदि लेकर दूल्हे दशरथ से शादी करने की बात पक्की की थी. परिजनों के साथ पहुंचे दूल्हे दशरथ ने शादी की रस्म निभाई और जाने के लिए तैयार था, तभी रेणु ने गाड़ी में बैठने में असुविधा बताई और उतर कर समीप खड़े अपने प्रेमी की मोटर सायकिल में बैठकर फरार हो गई. इस घटनाक्रम से हंगामा मच गया और मौके पर ओमती टीआई एसपीएस बघेल भी पहुंच गए. इससे पहले दुल्हन के भागते ही कुछ वकीलों ने रेणु के साथ आई महिला को पकड़ लिया था.


कथित मौसी को वकीलों ने पकड़ा


पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया कि लुटेरी दुल्हन रेणु अपने साथ करीब पौने दो लाख रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए नकद भी ले गई. दुल्हन और उसके रिश्तेदारों के अचानक भागने के बाद दूल्हा और उसके रिश्तेदार तत्काल कोर्ट परिसर वापस लौटे, जहां दुल्हन की कथित मौसी अर्चना बर्मन को वकीलों ने घेर लिया. सूचना मिलने पर ओमती पुलिस पहुंची और महिला को पकड़कर थाने लाया गया. मंगलवार की शाम करीब 6 बजे हुई इस घटना के कारण करीब तीन घंटे तक हंगामे का माहौल निर्मित रहा. ओमती थाने पहुंचे सिवनी निवासी दशरथ पटैल ने बताया कि वह छिंदवाड़ा में स्कूल बस चलाने का काम करता है. कुछ दिन पूर्व उसके चाचा ग्वारीघाट निवासी जागेश्वर पटेल के घर में उनके परिचित अमर सिंह ने उसकी शादी अपनी रिश्तेदार रांझी निवासी रेणू राजपूत से तय कराई थी. दोनों परिवारों की सहमति से एक महिला वकील के माध्यम से कोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी हुई.


पौने दो लाख के जेवर लेकर भागी थी दुल्हन


ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि आरोपी रेणू उर्फ संगीता अहिरवार और उसके साथियों द्वारा दशरथ की तरह कई और लोगों के साथ इसी तरह धोखाधड़ी करने की शंका है. इसलिए जांच में कई और मामले उजागर हो सकते हैं. दशरथ ने बताया कि शादी होने के बाद वे लोग अपने घर जाने के लिए निकले, आगे वाली गाड़ी में रेणू के रिश्तेदार बैठे हुए थे, जबकि पीछे वाली गाड़ी में वह अपने चाचा-चाची और रेणू के साथ बैठा था. कोर्ट से निकलते ही रेणू ने ठीक से बैठने की बात कहकर गाड़ी रुकवाई और अचानक दरवाजा खोलकर कूदकर दौड़ते हुए कुछ दूर खड़े बाइक सवार एक अन्य युवक के साथ बैठकर भाग निकली. दशरथ के अनुसार रेणू को उन लोगों ने चढ़ावे में पौने दो लाख के जेवर और 50 हजार रुपए नकद दिए थे, जो रेणू अपने साथ लेकर भागी.


दुल्हन-मौसी गिरफ्तार


कथित मौसी अर्चना के पुलिस हिरासत में होने की सूचना मिलने पर देर रात दुल्हन रेणू भी थाने पहुंची लेकिन रेणू के पास कोई जेवर या पैसा नहीं था. पुलिस ने रेणू को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला वह धनवंतरी नगर की रहने वाली संगीता अहिरवार है, जिसने रेणू के नाम से फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा था. लिहाजा पुलिस ने रेणू उर्फ संगीता, अर्चना बर्मन, अमर सिंह व रेणू के प्रेमी अजय के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया. रेणू और अर्चना को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अमर और अजय की तलाश चल रही है.


यह भी पढ़ें-


MP High Court Bharti 2022: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कब से मिलेंगे एडमिट कार्ड


Indore Online Fraud: खुद को CISF का जवान बताकर चपत लगाना चाहता था ठग, कोई ना पहचाने इसलिए अपनाया ये तरीका