Madhya Pradesh budget 2022: मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Devd) ने बुधवार को राज्य का बजट पेश किया. बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा. वहीं बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अगुवाई में काबीना की बैठक हुई.


बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद निरंतर बढ़ रहा है. वर्तमान दर  19.74% है, जो देश में सर्वाधिक है. प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 11 लाख 69 हजार चार करोड़ रुपए हो गया है. जो पिछले साल 9 लाख 76 हजार 281 करोड़ रुपए था. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, देश में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. 


एक ट्वीट में सीएम ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर मध्यप्रदेश की GSDP ग्रोथ रेट देश के राज्यों में सर्वाधिक है. वर्ष 2021-22 के अग्रिम अनुमानित आँकड़े दर्शाते है कि करेंट प्राइसेज पर GSDP में 19.74% की वृद्धि के साथ, आज हम देश में सबसे तेज बढ़ने वाला राज्य है.



आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार राज्य में बढ़ी प्रति व्यक्ति आय
वहीं मंगलवार को जारी किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नया जीवन मिला है. आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि विकास के प्रमुख जैसे क्षेत्रों जैसे स्वास्थ्य शिक्षा शहरी ग्रामीण अधों संरचना का उपयोग में निरंतर प्रगति हो रही है. सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान हर क्षेत्र में 10% की वृद्धि हुई है और नए 1130 कृषक उत्पादक संगठन का गठन किया जा चुका है. 
 
आर्थिक सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि कोरोना संकट के बाद भी मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में इजाफा हुआ है.  बताया गया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 63 हजार रू हो गई है .  जो 2020-21 में 58 हजार रुपये थी.  पिछले साल की तुलना में 8 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  जानकारी दी गई कि साल 2021-22 में राजस्व प्राप्तियां 1,64, 677 करोड़ अनुमानित है जो पिछले वर्ष से 20.05 फीसदी ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: 


Indore News: मनचले ने की महिला से छेड़छाड़, चप्पल देख कहने लगा दीदी मैं नहीं था, अब पुलिस ने कही ये बात


Jabalpur News: रेल चला ही नहीं सुधार भी रही हैं महिलाएं, रेलवे में उनके इस चुनौती भरे काम के बारे में जानकर आप भी करेंगे सलाम