MP Budget 2024: मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट को लेकर किसानों को बड़ी उम्मीद है. किसानों का मनाना है कि एक्सपोर्ट टैक्स में सरकार कमी कर किसानों को राहत पहुंचा सकती है. इसके अलावा, कृषि यंत्र और कृषि से जुड़े सामान पर टैक्स कम कर भी किसानों की लागत कम कर सकती है. इस बार किसान बजट को लेकर काफी उम्मीद लगाकर बैठे हैं.


मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकर पहली बर बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शहर उज्जैन के किसान सजन सिंह के मुताबिक सरकर को एक्सपोर्ट टैक्स में कमी लानी चाहिए, ताकि फसलों का एक्सपोर्ट हो सके और किसानों को अधिक मुनाफा मिल सके.


कृषि से जुड़े सामान पर कम टैक्स की मांग
किसान मनीष आंजना का कहना है कि प्याज पर 40 फीसदी एक्सपोर्ट टैक्स लग रहा है जिसकी वजह से प्याज के दाम मिल रहे हैं. किसान तुलसीराम का कहना है कि कृषि उपकरण और कृषि से जुड़े सामान पर सरकार को टैक्स में कमी लानी चाहिए. 


इसके अलावा, सब्सिडी भी बढ़ना चाहिए, ताकि किसानों की लागत कम और मुनाफा बढ़ जाए. किसानों का कहना है कि वर्तमान में जो भी टैक्स व्यापारियों पर लगता है, उसका खामियाजा किसान को उठाना पड़ता है.


मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दोनों उज्जैन संभाग के
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां उज्जैन से जन प्रतिनिधि के रूप में भोपाल पहुंचे हैं. वहीं जगदीश देवड़ा भी उज्जैन संभाग का ही नेतृत्व करते हैं. इसलिए उज्जैन के किसानों को इस बार बजट में किसानों के हित में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है. 


किसानों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दोनों ही किसान परिवार से जुड़े हैं इसलिए वे किसानों का दर्द भी समझते हैं.


यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा में राहुल गांधी के बयान का जम कर हुआ विरोध, स्थगित करना पड़ा सत्र