(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Budget 2024: लेखानुदान आज, मानसून सत्र में आएगा पूरा बजट, मिल सकता है इन योजनाओं का लाभ
Madhya Pradesh Budget 2024-25: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान हो सकते हैं. फाइनेंस मिनिस्टर जगदीश देवड़ा विधानसभा में लेखानुदान पेश करेंगे.
Madhya Pradesh Budget 2024: सोमवार 12 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान पेश करने वाली है. यह बजट करीब सवा लाख करोड़ का हो सकता है. लेखानुदान में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा भी की जा सकती है. इसके लिए कई प्रावधान बजट में शामिल किए गए हैं. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा लेखानुदान पेश करेंगे.
इसमें चार महीने के लिए बजट का प्रावधान है. इसमें कोई घोषणा नहीं होगी लेकिन मौजूदा केंद्र और राज्य की योजनाओं को चालू रखने का प्रावधान रहेगा. मध्य प्रदेश के बजट के लिए लेखानुदान में किए जा रहे प्रावधानों को विधायकों तक अलग तरीके से पहुंचाया जाएगा. पेपरलेस योजना के तहत विधायकों को पेन ड्राइव के जरिए सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार मध्य प्रदेश की महिलाओं, युवाओं, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में कई एलान कर सकती है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों के लिए भी यह बजट खुशी की कोई खबर लेकर आ सकता है.
मध्य प्रदेश के बजट में लाडली बहनों को सौगात
मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 6300 करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में हो सकता है. वहीं, पार्वती-कालीसिंध और चंबल (PKC) नदी जोड़ प्रोजेक्ट के लिए भी टोकन मनी का जिक्र होने की संभावना है. इसके लिए केंद्र ने 3500 करोड़ का प्रावधान किया है.
पीएम आवास की तर्ज पर बनेंगे घर
माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में भी अब प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर राज्य स्तर पर आवास स्वीकृत किए जाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री जनमन योजना के लिए भी नई मद खोली जा सकती है. इतना ही नहीं, पात्रों को आवास निर्माण के लिए किस्तों में 2 लाख रुपये दिए जा सकते हैं.
महंगाई भत्ते के लिए भी हो सकता है प्रावधान
बता दें, मध्य प्रदेश के बजट में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते, प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज से जुड़ी परियोजनाओं का भी प्रावधान हो सकता है.