Madhya Pradesh Budget: मध्य प्रदेश सरकार में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया लगातार जारी है खेल एवं कल्याण कृषि, जनसंपर्क, अनुसूचित जाति ,विधि विधायक, पर्यटन विभाग तथा ऊर्जा विभाग के बजट पर मंथन हुआ. अगले साल के बजट में करीब 5% वृद्धि होने का अनुमान है. इस साल 2 लाख 41 हजार 375 करोड़  रुपए का बजट था जो बढ़कर 2 लाख 65 हजार करोड रु. ज्यादा हो सकता है. 


छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर
खास बात यह है कि अब वित्तीय वर्ष 2022 -23 के बजट में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल को टक्कर देने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी के प्रज्जवल बुधनी मॉडल के विकास कार्यों का बजट पास किया जाएगा. 1 साल से प्रज्जवल बुधनी मॉडल के साथ तैयारी जोर शोर से की जा रही थी. अब बजट सत्र में प्रज्वल बुधनी के प्रस्ताव पत्र को रखा जाएगा जिसको बजट में पास करने के लिए चर्चा की जाएगी.


ड्रीम प्रोजेक्ट प्रज्वल बुधनी
मध्य प्रदेश सरकार ने अगले साल के बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है. विधानसभा में बजट फरवरी माह में पेश किया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2022- 23 के बजट अनुमान में वेतन मद में 3% वृद्धि का प्रस्ताव है लेकिन इस बजट सत्र में खास फोकस सीएम की बुधनी विधानसभा में रहेगा क्योंकि आने वाले 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रज्वल बुधनी है.


इनपर चल रहा मंथन
बजट को लेकर चल रहे मंथन के बीच जल संसाधन विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वन विभाग योजना, आर्थिक सांख्यिकी ,परिवहन, स्कूल शिक्षा, कुटीर एवं ग्राम उद्योग वित्त विभाग, नर्मदा घाटी पर मंथन होगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास, चिकित्सा शिक्षा, आयुष पीएचई, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग, खनिज विभाग, पशुपालन जनजाति वर्ग गृह विभाग आदि पर भी मंथन जारी है. सरकार की प्राथमिकता में इस समय जनजातीय कार्य और अनुसूचित जनजाति वर्ग है. इसे बढ़ावा देने के अधिक प्रावधान किए जाने की संभावना है.


ये हैं प्रज्जवल बुधनी के प्रोजेक्ट
1 नसरुल्लागंज में 10 ट्रेड के लिए आईटीआई ग्लोबल स्किल पार्क एवं मॉडल कैरियर सेंटर के लिए भवन निर्माण किए जाने हेतु अनुपूरक बजट 2022-23 सम्मिलित किए जाने के बावत. तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
2 बुधनी में 50 बिस्तर का नया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,सिविल अस्पताल नसरुल्लागंज में नवीन मेटरनिटी एवं मुख्यालय, नवीन चिकित्सा महाविद्यालय, संबंध टिचिंग चिकित्सालय का निर्माण किए जाने हेतु. 2022-23 वित्तीय बजट में सम्मिलित किए जाने बाबत.
3 बुधनी शहरी, रेहटी शहरी, शाहंगज शहरी, नसरूल्लागंज शहरी में विद्युत लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों के सुंदरीकरण के लिएअनुपूरक बजट.
4 जैत घाट, बांद्राभान घाट, छिपानेर घाट और नीलकंठ घाट के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य किए जाने के लिए अनुपूरक बजट 2022-23. 


ये भी पढ़ें:


MP Panchayat Chunav: ओबीसी रिजर्व सीटें होंगी सामान्य, सरकार ने आयोग से किया आग्रह


Sehore News: सीहोर में तालाबों से मोटर लगाकर सिंचाई के लिए खींचा जा रहा है पानी, आ सकता है पानी का सकंट