MP Budget Session: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अभिभाषण के साथ ही भोपाल में आज विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session)शुरू हुआ. सात से 25 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल तेरह बैठकें होनी हैं. सदन में नौ तारीख को शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार आने वाले वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगी. इस सत्र के दौरान प्रदेश में गायों की मौत का मामला, सरकारी योजनाओं में सामने आ रहे भ्रष्टाचार के मामले, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने चर्चा कर सवाल उठाए हैं. 


किस बात पर ज्यादा चर्चा हुई
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ (Kamal Nath)ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सदन के दिन बढ़ाने और 31 मार्च तक सदन चलाने का आग्रह किया है. मगर आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कम कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के विरोध और बहिष्कार पर ज्यादा चर्चा हुई. पटवारी ने आज सुबह ट्वीट कर प्रदेश की बिगड़ी हालत और गायों की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुये राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. 


MP Budget Season 2022-23: आज शुरु होगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए बनाई ये रणनीति


कमलनाथ ने कहा पार्टी ऐसा नहीं सोचती
अभिभाषण के बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस परंपरा को गलत बताया और नेता प्रतिपक्ष पर सवाल किया जिसके जवाब में कमलनाथ ने कहा कि ये जीतू पटवारी का व्यक्तिगत निर्णय है पार्टी ऐसा नहीं सोचती ये ठीक बात नहीं है. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ऐसे बहिष्कार को गलत बताया और इसपर खेद जताया. ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की राजनीति में ये मुद्दा बनेगा.


Sarkari Naukri Alert: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 900 पदों पर आवेदन के बचे हैं इतने दिन