MP Budget Today: मध्य प्रदेश में आज पेश होगा शिवराज सरकार का बजट, बच्चों के लिए की गई है खास तैयारी
Budget 2022: MP सरकार आज राज्य का बजट पेश करने जा रही है, जिसमें बच्चों के लिए खास तैयारी की गई है. इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल मंगूभाई पटेल अपने अभिभाषण में सरकार के काम गिनाए.
Madhya Pradesh Budget 2022: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू हो गया है और यह आगामी 25 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान सदन की 13 बैठकें होंगी. सत्र में सरकार आज यानी 9 मार्च को बजट पेश करेगी. इससे पहले विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने सख्ती दिखाई है. साथ ही उन्होंने सवाल पूछने के तरीके पर नाराजगी जाहिर की है. विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम ने कहा कि विधानसभा की तरफ से दिए गए कई आश्वसन 15 वर्षों से पेंडिंग हैं. जनहित के मामलों में इस तरह की टालमटोल सही नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने विधायकों के सवाल को लेकर कहा कि राज्य के कुल के 12 विधायकों ने पूरी तरीके से ऑनलाइन सवाल विधानसभा में लगाएं है. बाकी विधायक भी इसी तरीके से डिजिटल प्रोसेस में आएं तो सही होगा. सरकार के विभागों पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा से दिए गए आश्वासन 15 वर्षों से लंबित है. आज तक उन पर अमल नहीं हुआ है. विभागों को लिखा गया है कि टालमटोल नहीं चलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सवालों के वक़्त से जवाब दें. उत्तर के नाम पर अधिकारियों का जानकारी एकत्रित करने का रवैया सही नहीं है.
बच्चों के लिए बजट में खास पहल
बता दें कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई सी पटेल ने बजट सत्र की शुरुआत के साथ सोमवार को कहा कि राज्य के वार्षिक बजट में एक हिस्सा 'बच्चों का बजट' के तौर पर भी होगा, जो देश में एक अभिनव पहल है. मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के अपने उद्घाटन अभिभाषण में राज्यपाल ने कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा की.
राज्यपाल ने सदन को बताया कि आगामी वार्षिक बजट में पहली बार 'चाइल्ड-बजट' भी प्रकाशित किया जा रहा है, जो देश में एक अभिनव पहल है. इस वर्ष राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है, जो प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय है.