Burhanpur: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर- बसाड़ मार्ग पर स्थित बीटी मिल बुरहानपुर टैक्स्टाइल फैक्ट्री में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई. फैक्ट्री में उस समय करीब दो दर्जन मजदूर काम कर रहे थे, मजदूरों ने किसी तरह से आग की लपटों से बचते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
यह आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए नेपानगर, शाहपुर और बुरहानपुर नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. टैक्स्टाइल फैक्ट्री में लगी इस आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग लग जाने के चलते फैक्ट्री के लाखों का नुकसान हुआ है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आग पर काबू पाने के लिए की गई कड़ी मशक्कत
टैक्स्टाइल फैक्ट्री में लगी इस आग को ताजा अपडेट मिलने तक बुझाया नहीं जा सका है. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि फैक्ट्री में आग कैसे इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन जब हमलोग बाहर काम कर रहे थे तभी अंदर से आग उठती हई लपटें दिखीं तो सब जान बचाकर भागे. फैक्ट्री मजदूरों ने बताया कि आग को फैलने से रोकने के लिए, फैक्ट्री के बॉयलर की लकड़ियों को बाहर निकाला और बॉयलर बंद कर दिया.
वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूरों को बाहर निकाला. फैक्ट्री के पीछे खड़ी ट्रैक्टर और भूसे के ढ़ेर को आग की चपेट से बचाने के लिए मजदूरों ने आनन-फानन में वहां से हटा दिया.
फैक्ट्री में कपड़ा होने से फैली आग
मजदूरों ने बताया कि बुरहानपुर टैक्स्टाइल फैक्ट्री में यह आग रात 3 बजे लगी थी. आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकलों के जरिये आग बुझाने का काम चल रहा है. सुबह तक कुछ हद तक काबू पा लिया गया था लेकिन कपड़ा अधिक होने की वजह से धुंआ अधिक हो रहा है, जिससे आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:
MP News: टोल कंपनी ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कराई पूजा, 250 KM सड़क पर कराया गंगाजल का छिड़काव