MP Bus Accident : खरगोन बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को मिलेगी 12 लाख रुपये की सहायता, सभी 13 शव निकाले गए
MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि नदी से 13 शव निकाल लिए गए हैं. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बातचीत की है. हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में हुए बस हादसे (Bus Accident) में मारे गए लोगों के लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने अनुग्रह राशि का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के मुताबिक इस हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजन को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने हादसे में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की है. इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की एक बस खरगौन में नदी में गिर गई. इस हादसे में ड्राइवर समेत सभी 13 लोगों की मौत हो गई.
बस हादसे के बाद किसने क्या कहा
इस हादसे की खबर आने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि वो मध्य प्रदेश के धार जिले के प्रशासन और महाराष्ट्र परिवहन विभाग के अधिकारियों के संपर्क में हैं. वो राहत और बचाव के काम में समन्वय कर रहे हैं.
Maharashtra CM Eknath Shinde has instructed MSRTC (Maharashtra State Road Transport Corporation) to provide ex gratia of 10 lakhs each to the kin of the deceased in the MSRTC bus accident in Narmada river: Maharashtra Chief Minister's Office (CMO)
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
(File photo) pic.twitter.com/WafZXbdYdz
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि नदी से 13 शव निकाल लिए गए हैं. मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री कमल पटेल को घटनास्थल पर जाने को कहा.
Till now, 13 bodies have been recovered. Rescue operation underway. I've spoken with Maharashtra CM and Dy CM. We're making every possible arrangement. Directions given for probe. I've also directed Min Kamal Patel to reach the spot: MP CM Shivraj Singh Chouhan on Dhar accident pic.twitter.com/XRYhL7QJBz
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022
मध्य प्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने बताया कि राहच और बचाव का काम जारी है. उन्होंने बताया कि गोताखोर घटनास्थल पर मौजूद हैं. बस से 11 शव निकाले गए हैं. वहीं दो शव बाहर से निकाले गए हैं.
MP | Relief works are currently underway. Diving teams are present there. Eleven bodies have been recovered from the bus, while two other dead bodies were recovered from outside: Kamal Patel, Cabinet Minister, on the Dhar accident pic.twitter.com/MhOh6bkbhB
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 18, 2022