Madhya Pradesh By-Election Results Live Updates: जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी तो रैगांव पर कांग्रेस की जीत
इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट एवं रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद के निधन से खाली हुई है.
LIVE

Background
भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी. खंडवा लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों - अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर – के लिए मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.
इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट एवं रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है.
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) प्रमोद कुमार शुक्ला ने कहा, ''मतगणना के दौरान एवं परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जहां विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति उपस्थित होंगे.''
शनिवार को प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से दो विधानसभा सीटों रैगांव (सु) एवं पृथ्वीपुर पर क्रमश: 69.04 प्रतिशत एवं 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले क्रमश: 5.49 फीसदी एवं 1.47 फीसदी कम है, जबकि जोबट (सु) सीट पर 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.46 फीसदी अधिक है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ.
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रैगांव विधानसभा सीट पर 74.53 प्रतिशत, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 79.61 तथा जोबट विधानसभा सीट पर 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ. जोबट विधानसभा सीट अलीराजपुर जिले में आता है. अलीराजपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि वर्ष 1956 में जोबट निर्वाचन क्षेत्र बना था और तब से यह पहली बार है कि इस सीट पर इस उपचुनाव में सबसे अधिक 53.30 प्रतिशत वोट डाले गए.
रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की जीत
रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रतिमा बागरी को हरा दिया है.
सतना की रेगाँव विधानसभा सीट पर लम्बे समय से वनवास काट रही कॉंग्रेस की हुई वापसी कांग्रेस की कल्पना वर्मा लगभग 12 हजार वोटों से जीती. कांग्रेस ने ये सीट भाजपा से छीनी @ABPNews @awasthis @dharmendra135 @pankajjha_ #Bypolls pic.twitter.com/YnQV38ThE5
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 2, 2021
जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटो से विजेता घोषित की गईं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की.
एमपी जोबट से भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटो से विजेता घोषित, भाजपा ने कांग्रेस से ये सीट छीनी @ABPNews #Byelection pic.twitter.com/HCRuOt9PDD
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 2, 2021
सीएम शिवराज क्या बोले?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अभूतपूर्व हैं. हम न केवल खंडवा लोकसभा सीट बल्कि जोबट विधानसभा सीट भी जीत रहे हैं जहां 90 फीसदी से अधिक लोग एसटी हैं. बीजेपी 70 साल में सिर्फ दो बार जीती. नतीजों ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कार्यों पर मुहर लगाई.
जोबट विधानसभा सीट पर अपडेट
एमपी विधानसभा जोबट उपचुनाव की 25वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के महेश पटेल को 47531 वोट मिले. बीजेपी की सुलोचना रावत को 59079 वोट मिले. बीजेपी को 11548 वोटों की लीड है.
एमपी विधानसभा जोबट उपचुनाव, 25 round
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) November 2, 2021
काँग्रेस महेश पटेल - 47531
भाजपा सुलोचना रावत 59079
लीड भाजपा - 11548.. @ABPNews #byelection
भोपाल बीजेपी दफ्तार में खुशी का माहौल
भोपाल में भाजपा दफ़्तर में धनतेरस की पूजा के बाद आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उपचुनावों में जीत की ख़ुशियाँ मनाईं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

