Madhya Pradesh By-Election Results Live Updates: जोबट विधानसभा सीट पर बीजेपी तो रैगांव पर कांग्रेस की जीत
इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट एवं रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद के निधन से खाली हुई है.
रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस की कल्पना वर्मा ने बीजेपी की उम्मीदवार प्रतिमा बागरी को हरा दिया है.
मध्य प्रदेश की जोबट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुलोचना रावत 6080 वोटो से विजेता घोषित की गईं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई इस सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अभूतपूर्व हैं. हम न केवल खंडवा लोकसभा सीट बल्कि जोबट विधानसभा सीट भी जीत रहे हैं जहां 90 फीसदी से अधिक लोग एसटी हैं. बीजेपी 70 साल में सिर्फ दो बार जीती. नतीजों ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कार्यों पर मुहर लगाई.
एमपी विधानसभा जोबट उपचुनाव की 25वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के महेश पटेल को 47531 वोट मिले. बीजेपी की सुलोचना रावत को 59079 वोट मिले. बीजेपी को 11548 वोटों की लीड है.
भोपाल में भाजपा दफ़्तर में धनतेरस की पूजा के बाद आतिशबाजी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने उपचुनावों में जीत की ख़ुशियाँ मनाईं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ''अभी आ रहे परिणाम भाजपा के लिए सुखद संतोष उत्साहवर्धक हैं हम चार में से तीन सीटों पर जीत रहे हैं. जोबट कांग्रेस से छीन रहे हैं, खंडवा में बहुत आगे हैं, पृथ्वीपुर तकरीबन जीत रहे हैं और रेगव के नतीजों पर नजर रख रहे हैं, हमारी सरकार की आदिवासियों तक पहुँच और मोदी जी की लोकप्रियता से ये परिणाम संभव हुए हैं.'' मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ''मैं बहुत प्रसन्न हूँ मन में संतोष भी है की मेरी सरकार की योजनाओं को आदिवासी जनता के बीच स्वीकार्यता मिल रही है. जोबत की जीत मायने रखती है हमारे लिये, रेगाओ में गैप बड़ा नहीं है हम वहाँ भी जीत सकते हैं. मोदी सरकार की लोकप्रियता और भाजपा की राज्य सरकार के कामकाज को जनता सराहा रही है.''
खण्डवा लोकसभा में अब तक मतगणना में बीजेपी को 104533 वोट मिल चुके हैं. कांग्रेस को 92,235 वोट मिले हैं. बीजेपी प्रत्याशी 12298 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो सतना रैगांव 6 वे चक्र में कांग्रेस की बढ़त नजर आ रही है. 692 वोट से कांग्रेस आगे चल रही है. बाकी तीन सीटों पर भाजपा की बढ़त बरकरार है. पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव 5वे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल सिंह यादव 4092 मतों से आगे चल रहे हैं.
खंडवा लोकसभा 10546 वोटों से भाजपा के ज्ञानेश्वर पाटिल आगे चल रहे हैं.
एमपी के पृथ्वीपुर में भाजपा प्रत्याशी शिशुपाल यादव को पहले राउंड में 3898 मत एवं कांग्रेस प्रत्याशी नितिन सिंह राठौर को 3468 मत मिले, भाजपा बढ़त पर. कांग्रेस के गढ़ जोबट में लगातार तीसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल से 11 सौ 52 वोटों से आगे चल रही हैं. रैगांव में भाजपा की लीड तीसरे राउंड में और घट गई है. यहां कांग्रेस ने तीसरा राउंड जीत लिया है, इसके बाद बीजेपी लीड 64 वोट ही रह गई है.
एमपी में खंडवा लोकसभा, जोबट व रैगाव, पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को शुरुआती बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. बता दें कि यह अभी शुरुआती रुझान हैं.
मध्य प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गयी है.
बैकग्राउंड
भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से शुरू होगी. खंडवा लोकसभा सीट और विधानसभा की तीन सीटों - अलीराजपुर जिले की जोबट (एसटी), सतना जिले की रैगांव (एससी) और निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर – के लिए मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से आरंभ होगी. इन सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था.
इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट एवं रैगांव विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा था, जबकि जोबट एवं पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें कांग्रेस के पास थीं. खंडवा लोकसभा सीट भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से खाली हुई है.
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (मध्य प्रदेश) प्रमोद कुमार शुक्ला ने कहा, ''मतगणना के दौरान एवं परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को निर्वाचन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जायेगा, जहां विजयी उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति उपस्थित होंगे.''
शनिवार को प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से दो विधानसभा सीटों रैगांव (सु) एवं पृथ्वीपुर पर क्रमश: 69.04 प्रतिशत एवं 78.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले क्रमश: 5.49 फीसदी एवं 1.47 फीसदी कम है, जबकि जोबट (सु) सीट पर 53.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जो वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मुकाबले 0.46 फीसदी अधिक है. इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में औसतन मतदान 65.33 प्रतिशत हुआ.
वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में रैगांव विधानसभा सीट पर 74.53 प्रतिशत, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर 79.61 तथा जोबट विधानसभा सीट पर 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ. जोबट विधानसभा सीट अलीराजपुर जिले में आता है. अलीराजपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि वर्ष 1956 में जोबट निर्वाचन क्षेत्र बना था और तब से यह पहली बार है कि इस सीट पर इस उपचुनाव में सबसे अधिक 53.30 प्रतिशत वोट डाले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -